बार-बार टूट रहा बिजली का तार ग्रामीण हो रहे परेशान
ब्रेकिंग रेडीगारापुर-
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में रेंडी गारापुर में आये दिन बिजली सप्लाई की 440 वोल्ट तार टूट कर गिर पड़ता है। बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन होता रहता है हादसा शिकायत के बाद भी बिजली कर्मी घटनास्थल पर पहुंचने में कई घंटे लगा देते है। भीषण गर्मी इस तरह सितम ढा रही है कि ग्रामीणों का जीना हराम हो गया है।
रविवार रात 10:00 बजे टूटा तार ग्रामीणों की सूचना पर सदहा उपकेंद्र के कर्मचारियों को रेडी गारा पुर पहुंचने में अट्ठारह घंटे का वक्त लगा चंद मिनट का काम महज पंचर बना देने से समस्या का समाधान अब सुनिश्चित होना अब दुर्लभ लग रहा है बता दें कि सप्ताह भर पूर्व ही हाईटेंशन का तार ग्रामीणों के मध्य इस प्रकार गिरा की भयंकर आग लग गई थी शुक्र इंद्रदेव का की इसी बीच भयंकर बारिश होने की वजह से दुर्घटना होने से बच गया था।
अब देखना यह होगा की बिजली विभाग के कर्मचारी की नीद कब खुलती है या फिर विभाग किसी बड़े घटना का इन्तजार करता है।
यह भी पढ़े >>नहर में गिरी अनियंत्रित कार एक की मौत दो घायल
>> प्रतापगढ़ जिले में मिली अष्टधातु की करोडो की मूर्ति
प्रतापगढ़ से आनन्द कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट