Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़भाजपा नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा,दर्ज हुआ मुकदमा

भाजपा नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा,दर्ज हुआ मुकदमा

supreme court imagepratapgarh-news-bjp-leaders-high-voltage-drama-case-registered

भाजपा नेता पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़ जिले के भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी क्षमा सिंह और उनके पति अभय प्रताप सिंह समेत 13 कार्यकर्ताओ के खिलाफ पुलिस ने सड़क पर जाम लगाकर आवागमन बाधित करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रतापगढ़ जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दिन शनिवार को लगभग 10 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी क्षमा सिंह अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय जा रही थी ।इसी बीच पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी के लिए रोका।इससे भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के पति अभय प्रताप सिंह ने गाड़ियों की तलाशी के लिए विरोध किया,और कहा कि जनसत्ता दल की प्रत्याशी माधुरी पटेल के समर्थकों और उनके साथ सभी गाड़ियों की तलाशी नही ली गई और उनकी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है,

इसी से बात बढ़ गई और बात बढ़ते बढ़ते एक बड़े बवाल में तब्दील हो गया ।इसके बाद शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
आपको बता दे कि इससे नाराज अभय प्रताप और उनके समर्थक जेठवारा थाना क्षेत्र के बढ़नी मोड़ पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया ।और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया ।और वही पर अपने कार्यकर्ताओं समेत धरने पर बैठ गए ।

घंटो बाद चले इस ड्रामे के बाद सी ओ लालगंज के बहुत समझाने के बाद क्षमा सिंह और उनके पति अपने काफिले के साथ जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे।इस मामले में जेठवारा थाने के दरोगा घनश्याम की तहरीर पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी क्षमा सिंह, और उनके पति अभय प्रताप सिंह समेत13 नामजद और साथ मे 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े >> आओ करे राजीबाजी,ख़तम करे मुक़दमे बाजी 

>>>प्रतापगढ़ में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था देखे पूरी रिपोर्ट 

अंकुश यादव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments