Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़जिले में आवास पर घोर बन्दर बाँट,दर-दर भटक रही महिला 

जिले में आवास पर घोर बन्दर बाँट,दर-दर भटक रही महिला 

bhatak rahi mahilapratapgarh-news-distributed-fierce-monkeys-at-the-residence-in-the-district-women-wandering-from-door-to-door

जिले में आवास पर घोर बन्दर बाँट,दर-दर भटक रही महिला

लालगंज/ प्रतापगढ़ क्षेत्र के विकास खंड रामपुर संग्रामगढ़ के ग्राम सभा दिगवास में आवास में घोरबंदर वाट चल रहा है, पात्र लोगों को आवास ना देकर अपात्रों को आवास दिया जा रहा है, जबकि क्रमांक संख्या 43 पर गुड़िया देवी वाइफ ऑफ कामता प्रसाद का नाम लिस्ट में होने के बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार जायसवाल पात्र गुड़िया देवी को कहता है कि आपको आवास  नहीं मिलेगा।

तुमको जहां जाना हो जो भी ताकत लगाना हो लगा दो जबकि गुड़िया देवी आवास की पात्र भी है, इसके बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी इस महिला को अपात्र बता रहे है।  जबकि अगर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौकामुआयाना करेगा तो इस महिला को पात्र ही कहेगा यह एक गरीब महिला है।  ना तो उसके पास एक कमरा है, इस बरसात के मौसम में यह महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है, जबकि गुड़िया देवी आलाअधिकारी के पास जा जा कर के थक हार गई है।

किसी तरह अपने परिवार को समेटे घास फूस की बनी छप्पर मैं अपना जीवन यापन गुजारा कर रही है, अभी तक ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी जांच करने या देखने आया ना ही उसको अभी तक आवास मिल पाया कई बार ग्राम विकास अधिकारी के पास जाकर अपनी आपबीती अपनी पीड़ा बताया परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
डीएम साहब एक नजर इधर भी देखिये। जहाँ योगी सरकार असहायों  की मदद और आवास के लिए दावे करती नजर आती है ,वही पर ऐसे सरकारी अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री  सपनो पर पलीता लगाते  नजर  आते है। अब देखना यह होगा कि गरीब महिला को न्याय मिलता है या फिर वह खुले आसमान के नीचे रात बिताती है।

यह भी पढ़े >>भाजपा का हाई वोल्टेज ड्रामा , मुक़दमा दर्ज 

>>> फॉर्चूनेटली किसान प्रोड्यूसर कंपनी  किसानों किसानो  लिए वरदान – रानी मिश्रा

vivek pandey foto

विवेक पाण्डेय की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments