Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतगांव की बेटी बनी अपर मुख्य अधिकारी पंचायत

गांव की बेटी बनी अपर मुख्य अधिकारी पंचायत

776627e9 4c00 4ef4 9714 245e7c82429aVillage daughter became Additional Chief Officer Panchayat

गांव की बेटी बनी अपर मुख्य अधिकारी पंचायत

बिहार प्रतापगढ़:-प्रतापगढ़ जनपद के बिहार विकासखंड के कर्माजीतपट्टी गांव निवासी एवं पूर्व प्रधान एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालमणि मिश्र की बेटी आरती मिश्रा की हापुड़ जिले में जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिलने पर कर्माजीतपट्टी गांव में जश्न का माहौल है।

इस दौरान राकेश मिश्रा,अभिषेक मिश्रा,शुभम,सोनू,पिंकू,आशीष,राजू आदि लोगों ने आपस में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया और गांव की बेटी के अपर मुख्य अधिकारी बनने पर गांव के लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जताई है।

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments