Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़वरिष्ठ युवा कल्याण अधिकारी बनी कुंडा की बेटी

वरिष्ठ युवा कल्याण अधिकारी बनी कुंडा की बेटी

swati pandeypratapgarh-news-kundas-daughter-became-senior-youth-welfare-officer

वरिष्ठ युवा कल्याण अधिकारी बनी कुंडा की बेटी

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील में बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदली का पुरवा(पुंवाशी) गांव के निवासी सतीश चंद्र पांडे की बेटी का चयन वरिष्ठ युवा कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ | प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील स्थित बदली का पुरवा गांव से स्वाति पांडे उत्तरी सतीश चंद्र पांडे का चयन वरिष्ठ युवा कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, आपको बता दें कि एक साधारण परिवार की रहने वाली स्वाति अपने मेहनत और लगन से यह कारनामा कर दिखाया कहते हैं, जब लक्ष्य और मेहनत ढंग से किया जाए तो कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है ऐसे कार्य से स्वाति के परिवार में माता शशिकला पांडे पिता सतीश चंद्र भाई शिवम और लिटिल के साथ गांव वाले भी इस कार्य की प प्रशंसा कर रहे थे |

यह भी देखे >>  धोखे से करा लिया जमीन का बैनामा पीड़ित भटक रहा दर बदर

परिवार वालों को जैसे ही स्वाति को मुख्यमंत्री कार्यालय से बुलावा आया तो परिवार में माता की आंखों से खुशी के आंसू छल छला उठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नियुक्ति पत्र देकर स्वाति का सम्मान बढ़ाते हुए हौसला अफजाई किया और वहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चयनित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय आकर संपर्क करें, और उन्होंने कहा कि अपने कार्य को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करें और सरकार उनके साथ हैं|

और वहीं पर बजरंग सेना विधानसभा अध्यक्ष विष्णु जी महाराज अपनी भांजी स्वाति के वरिष्ठ युवा कल्याण अधिकारी बनने से गदगद दिखे और अपनी पूरी बजरंग सेना टीम की ओर से बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया |

यह भी देखे >> साहब कृपया मेरे बेटे को बचा लीजिये 

प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट

आगे देखिए >> कलियुग में सीता स्वयंबर 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments