कार ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर,कार सवार युवक की मौके पर मौत
कुंडा प्रतापगढ़:-
कुंडा थाना क्षेत्र के भदरी ग्राम सभा के मवई के गांव निवाशी अनुज यादव उम्र (23)वर्ष पुत्र राम सजीवन की बीती रात लगभग 8 बजे कुंडा में खड़ी ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण हुई मौत।
अनुज यादव किसी काम से अपनी कार से लखनऊ की तरफ से आ रहा था जैसे ही कुंडा बाईपास के पास पहुंचा तो कार सवार अनुज यादव की कार प्रयागराज की तरफ से आ रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर जबरदस्त होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और अनुज यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
Pratapgarh-kunda-news Pratapgarh-breaking-news #hindi-news, Kunda-news-pratapgarh
जब आसपास के लोगों ने अनुज यादव को कुंडा ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया तो जहां डाक्टरों ने अनुज को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
>> जनसत्ता दल का पट्टी के सभी ब्लॉकों में विस्तार
>> पट्टी में सड़क का खस्ता हाल
सेहरे की जगह उठने वाली है अर्थी
बीते महीने ही अनुज की सगाई हुई थी। और नवम्बर माह में शादी होने वाली थी। लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था अनुज के एक्सीडेंट की खबर अनुज के परिजनों को मिली तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। मां ने बहुत ही रुंधे हुए कंठ से कहा कि मेरे लाल तेरे को क्या हो गया मैं तो तेरी शादी करने वाली थी और अपने सपनों को साकार करने वाली थी यह कह कर मां बेहोश हो जा रही थी।
रिपोर्ट : देव कुमार