Saturday, November 30, 2024
Homeक्राइमPartapgarh Up : पांच करोड़ दे दो नही तो बम से उड़ा...

Partapgarh Up : पांच करोड़ दे दो नही तो बम से उड़ा दूंगा

पांच करोड़ दे दो नही तो बम से उड़ा दूंगा,

Uttar Pradesh ke pratapgarh jile me Sansad Sangam Lal Gupta Ko Mili Fone Par Dhamaki, 

Breaking News Today, Hindi News Today, Today Breaking

Sangamlal Gupta News

 

>>>

‘पांच करोड़ पहुचा देना नही तो तुमको समेत उड़ा दूँगा पूरा कटरा!’

प्रतापगढ़ के सांसद को बम से उड़ाने की धमकी!

सांसद के मोहल्ले कटरा को भी बर्बाद कर देने की धमकी।

धमकी के बाद सांसद के आवास के पीछे मंदिर परिसर में लावारिस मिली स्कूटी।

कल सोमवार को मिली धमकी और आज लावारिस हालत में मिली घर के पास शीतला धाम मंदिर में लावारिस स्कूटी।

पहले भी सांसद संगम लाल गुप्ता से मांगी गयी है करोड़ों की रंगदारी।

घर में घुसकर की गयी थी चाकूबाजी और फेके गये थे बम।

>>>बाप बेटा थाने में, बेटी से दुष्कर्म का प्रयास 

रंगदारी से दहशत में आये सांसद ने दिल्ली के के नार्थ एवेन्यू थाने में दर्ज करायी एफ आई आर।

सांसद को उड़ाने की धमकी से हड़कंप।
आपको बता दें कि जब इस समय हारा जनप्रतिनिधियों के इस तरह से हैं आम जनमानस का क्या हाल होगा आज बदमाशों की आतंक और भय से पूरा बेल्हा कांप रहा है।

>>> शहीद के परिजनों को सौपा चेक 

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण एंटी टेरेरिस्ट सेल्फ इस घटना की जांच में जुट गई है । सांसद संगम लाल गुप्ता के दिल्ली पहुंचने के बाद गठित जांच की टीम ने उनसे सारी घटना की जानकारी ले ली है।

सूत्रों के मुताबिक सांसद रविवार की रात लगभग 8:00 बजे अपने ही निजी वाहन से प्रयागराज से दिल्ली जाने के लिए प्रयागराज निकले हुए थे, उसी समय मलाका के पास एक पेट्रोल पंप के बगल से कुछ अज्ञात युवक बाइक सवार उनको गाली गलौज देते हुए धमकी देते हुए निकलने लगे जिसके बाद सांसद ने गाड़ी रोक कर गनर को इशारा किया तो वह लोग भाग निकले, जिसकी घटना की सूचना सांसद ने रात में ही आईजी प्रयागराज के पी सिंह को दी ।

>>> प्रतापगढ़ जिले में दो दोस्तों की हत्या से, सिहर उठा पूरा इलाका 

जिसके बाद रात लगभग 9:00 बजे के बाद प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन पकड़कर दिल्ली के लिए रवाना हुए । उन्होंने सूचना दीजिए उनके मोबाइल पर किसी ने उनको जान से मारने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपए की मांग की है ।और कहा है कि अगर तय समय पर बताए गए स्थान पर रुपए ना मिले तो तुम को बम से उड़ा दिया जाएगा।

रिपोर्ट: ब्यूरो चीफ  अंकुश यादव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments