Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़तालाब के गहरे पानी ने, निगल ली अधेड़ की जान

तालाब के गहरे पानी ने, निगल ली अधेड़ की जान

Sangramgarh News pratapgarh, up news pratapgarh, breaking news pratapgarh

तालाब के गहरे पानी ने, निगल ली अधेड़ की जान

Raju Kori

प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के भवदासपुर निवासी राजू कोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई, मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। संग्रामगढ़ भवदास पुर निवासी राजू कोरी बताया जाता है कि शाम को शौच के लिए बगल की ही तालाब में गया हुआ था।

जहां पर शौच के बाद तालाब में घुसने पर अचानक से पैर फिसल जाने के कारण वह तालाब के गहरे पानी में गिर गया , और वह निकल नहीं पाया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो ।गई रात भर परिजन परेशान रहे लेकिन राजू कोरी कि कहीं सूचना नहीं मिली सुबह जब 10:00 बजे गांव के लोग तालाब की तरफ गए तो देखा कि राजू कोरी की लाश तालाब में तैर रही है।

गांव वालों के सहयोग से राजू कोरी की लाश को तालाब से बाहर निकाला गया, उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास सा घटनास्थल की तरफ भागे पूरे परिवार में कोहराम सा मच गया राजू कोरी की मौत की सूचना पर पहुंचे बाबागंज ब्लाक प्रमुख पति परिजनों से मिलकर संवेदना जताई और उनके परिजनों को आर्थिक मदद करने का भी आश्वासन दिया ।

घटनास्थल पर उनके साथ जिला सचिव पंकज यादव जनसत्ता दल , प्रधान मोहम्मदपुर सोहाग के सुनील कुमार द्विवेदी, पप्पू ,राजू यादव, सौरभ मिश्रा सहित तमाम नेता गण मौजूद रहे । प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के भवदास पुर गांव का मामला ।

  • रामलाल सरोज की खास रिपोर्ट
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments