संदिग्ध दशा में युवक ने लगाई फांसी,मौत
up pratapgarh patti news | rendigarapur news | breaking news patti pratapgarh | today news pratapgarh patti
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने घर के अंदर जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी फिलहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका । परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही लाश का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्रतापगढ़ जिले की पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेडीगारा पुर गांव में अनिल कुमार चौरसिया नाम के युवक ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों के मुताबिक अनिल खाना खाकर अपने घर में सोने के लिए चला गया घर वालों को क्या पता था कि अनिल फांसी लगाकर अपनी जान दे देगा।
उस से बेखबर पूरे परिवार वाले भी खाना खाकर सोने के लिए चले गए काफी देर बाद जब घर वालों ने अनिल को बुलाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं सुनाई दिया तब घर वाले भाग कर दरवाजे पर गए घरवालों को शंका हुई तो उन लोगों ने घर के दरवाजे को तोड़ दिया।
दरवाजा तोड़ने के बाद वहां का दृश्य देखकर घरवाले बदहवास सा हो गए, अंदर अनिल की लाश फांशी के फंदे से लटक रहा था ।अनिल अपने पीछे पत्नी के साथ दो बच्चों को भी छोड़ दिया,पत्नी सुमन अपने दोनों बेटियों को लेकर रो-रो कर बेहोश होती जा रही थी।
आपको बता दें कि परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही उसकी लाश को इब्राहिमपुर घाट की तरफ लेकर रवाना हो गए ।इसकी घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी, फिलहाल घटना के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल सका है ।
रिपोर्ट : देव कुमार