Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़सद्भावना दिवस के अवसर पर दिलाई गई समभाव की शपथ

सद्भावना दिवस के अवसर पर दिलाई गई समभाव की शपथ

बाघराय थाना परिसर में सद्भावना दिवस के अवसर पर दिलाई गई समभाव की शपथ

Pratapgarh news ankush

बाघराय/प्रतापगढ़

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को योगी सरकार शुक्रवार को पूरे प्रदेश में सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है।
देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखने के उद्देश्य से यह सद्भावना दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कार्मिकों ने आपसी सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने अपने समस्त पुलिसकर्मियों समेत आपसी तालमेल,भाईचारा व समभाव के साथ काम करने का संकल्प लिया और सभी कार्मिकों को आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की शपथ दिलाई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत देश में कानून का सम्मान रखते हुए, सभी को सम्मानजनक जीवन यापन करने का अधिकार है।

ऐसे में एक दूसरे के प्रति बिना किसी भेदभाव के आपसी सौहार्द्र की भावना जाग्रित होती है। इसीलिए आज की तारीख को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष के अलावा बाघराय थाने के उपनिरीक्षक विनोद कुमार,धनंजय राय,सतीश यादव,वीरेंद्र सिंह,अशोक यादव व हेड मुहर्रिर रज्जन शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अंकुश यादव

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments