Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतप्रतापगढ़ की दिनभर की 10 बड़ी खबरें

प्रतापगढ़ की दिनभर की 10 बड़ी खबरें

प्रतापगढ़ की दिनभर की 10 बड़ी खबरें

 

महिलाओं की चैन छीनी प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम में सावन मेले के आखिरी शनिवार को बाबा बेलखरनाथ धाम में दर्शन पूजन करने आई तीन महिलाओं की चैन छीन ली चौकी के सी सी टी वी के माध्यम से चैन स्नेचरों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

2- प्रतापगढ़ जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या दबंगों ने जमकर की मारपीट और फायरिंग कई घायल पुलिस मौके पर जमीन की नाप को लेकर हुआ था बवाल हत्या के बाद दबंग फरार मांधाता कोतवाली के पवार पुर गांव की घटना

3- प्रतापगढ़ जिले के कप्तान ने लालगंज कोतवाल को किया लाइन हाजिर अश्लील पोस्ट ग्रुप में डालने पर एसपी ने की कार्यवाही लालगंज के कोतवाल है रणजीत सिंह भदोरिया जिले में कप्तान की इस बड़ी कार्यवाही से मचा पुलिस महकमे में हड़कंप ।

4- संदिग्ध दशा में विवाहिता ने लगाई फांसी मौत प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर क्षेत्र के सुजानगढ़ गांव में शुक्रवार दोपहर विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग्रामीणों का कहना है कि मृतक मीरा वर्मा घरेलू कलह के चलते ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है ।

5- भूपियामऊ पुलिस के नाक के नीचे से बदमाशों ने हाईवे पर खड़े ट्रक को शुक्रवार की रात्रि 12:00 बजे के बाद चोरी करके फरार हो गए भूपियामऊ की पुलिस कुंभकरण की नींद सोते हुए पड़ी रही ।

6- प्रतापगढ़ जिले में पैट्रोल पंप्स से नकली डीजल , पेट्रोल बरामद होने का मामला पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त होने के बाद शहर में चलता रहा पेट्रोल पंप पूर्ति विभाग के अफसरों और तेल माफियाओं की गठजोड़ से संचालित किए जा रहा था पंप पूर्ति विभाग से सालों से जमे अफसर वसूली के लिए जमकर कर रहे हैं खेल शहर के व्यवसाई मनोज सिंह घनश्याम का बताया जा रहा है अवैध पेट्रोल पंप पेट्रोल पंप मालिक अभी भी फरार अवैध शराब के बाद नकली पेट्रोल के कारोबार का हब बना प्रतापगढ़

नगर कोतवाली इलाके का मामला
7- 3 दिन पहले तमंचे के बल पर मोबाइल छीनने की शिकायत युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कि थाना कंधई दिलीपपुर चौकी अंतर्गत रूप धर पांडे पुरवा गांव निवासी आशीष शुक्ला सुत अवधेश कुमार शुक्ला प्रतापगढ़ से दूध देकर वापस घर लौट रहा था अमरपुर गेट के समीप एचएफ डीलक्स से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसका मोबाइल छीन लिया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने दिलीपपुर चौकी इंचार्ज से किया तो वहां मौजूद सिपाही द्वारा तहरीर परिवर्तित करा कर उसमें मोबाइल गिरना दिखा दिया जबकि तमंचे के बल पर की गई थी छिनैती इसलिए पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

8- किशनगंज से कोहड़ौर रोड पर पान गुटखा की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ और किशन गंज बाजार में ही बोझी निवासी लंकेश मौर्या के जनरेटर का अल्टीनेटर खोलकर चोर ले उड़े बारिश में गजब का खेल खेले चोर मौसम खराब होने का फायदा उठाया चोरों ने चोरों को प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया है।

9- शराब की लत ने ले ली युवक की जान थाना कोतवाली नगर अंतर्गत जेल रोड क्रॉसिंग के पास मोची का काम करने वाला युवक छोटू की संदिग्ध दशा में हो गई मौत ,सूत्रों के अनुसार छोटू की मौत शराब पीने से हुई है सबसे बड़ा सवाल यह है कि कहीं नकली शराब का शिकार तो नहीं बन गया छोटू मोची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

10- सावन के अंतिम साप्ताहिक मेले में आस्था श्रद्धा का उमड़ा जनसैलाब

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments