सड़क हादसे में दो सगी बहनों को स्कार्पियो ने रौंदा एक की दर्दनाक मौत
Pratpgarh news today, hindi news today, pratapgarh news hindi, crime news today
साइकिल से घर जाते समय हुआ हादसा परिवार में मचा कोहराम
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज कैथौला स्कूल से घर जा रही साइकिल सवार दो सगी बहनों को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया ।हादसे में एक बहन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है, और उधर पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
लालगंज कोतवाली के बसंत गंज जेवई निवासी राजेश यादव की बेटी खुशी व शुची रानीगंज कैथौला स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं और्वकक्षा दो की छात्रा है। मंगलवार को दोनों स्कूल से पढ़ाई करने के बाद साइकिल से घर लौट रही थी जबकि साइकिल बड़ी बहन खुशी चला रही थी।
>>>मनोज तिवारी की क्यों हुयी कुटाई
और छोटी बहन शुची पीछे बैठी थी। रानीगंज कैथौला से कुछ दूर पहुंचने पर पयागीपुर मोड़ के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया ।हादसे में दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को रानीगंज पीएचसी लाया जहां पर छोटी बहन शुची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
>>>सरेंडर करने गए इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार
और वहीं पर बड़ी बहन खुशी की हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया ।और उधर दोनों बहनों के परिवार में सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया हादसे के बाद स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। कोतवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।