Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकर्ज होगा माफ और बिजली बिल भी होगा हाफ - प्रियंका गाँधी 

कर्ज होगा माफ और बिजली बिल भी होगा हाफ – प्रियंका गाँधी 

 किसानो का कर्ज होगा माफ और बिजली बिल भी होगा हाफ – प्रियंका गाँधी

Priyanka gandhi news,priyanka gandhi tamasepur,congress news,up news,

कांग्रेस महासचिव ने बाराबंकी में प्रतिज्ञा यात्रा को दिखाई हरी झंडी और वचन गिनाये, और कहा कि किसानों का कर्ज होगा माफ बिजली का बिल हाफ

आपको बता दें कि बाराबंकी में हरख के मेंहदीपुर कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेसियों के अंदर जोश और उत्साह भरने का काम करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का पूरा पूरा कर्ज माफ किया जाएगा और साथ ही साथ बिजली का बिल भी हाफ कर दिया जाएगा । और इसके साथ-साथ 20 लाख लोगों की सरकारी नौकरी में जगह दी जाएगी । तथा 12वीं पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी ।

priyanka gandhi 2

आपको बता दें कि टिकट में महिलाओं को 40% भागीदारी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी तथा महिलाओं की समस्या दूर होगी ।और उनके अंदर आए दिन हो रहे समस्याओं से जो हीन भावना ग्रसित हुई है उससे निजात मिलेगी और इसके लिए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही घोषणा पत्र जारी करेंगी ।यह सब बातें प्रियंका गांधी ने शनिवार को हरख के मेहंदीपुर चौराहे पर प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ।

अन्य ख़बरें >>>प्रतापगढ़ जिले में बिहार  ब्लॉक् में अध्यापकों की बड़ी  लापरवाही 

आपको बता दें कि प्रतिज्ञा यात्रा के लिए जाते समय प्रियंका गांधी तमरसेपुर गांव के पास खेत में काम कर रही महिलाओं के पास जाकर अचानक रुक गई और उनसे हालचाल जानने की कोशिश किया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे उनके दुख दर्द के बारे में पूछा और सड़क पर बैठी छात्राओं से भी उन्होंने बात किया छात्राओं के अंदर भी अजीब सा जोश देखने को मिला “लड़की हूं लड़ सकती हूं”यह बातें पूरे प्रदेश में जंगल की आग की तरह फैल रही है।

अन्य ख़बरें >>>भाजपा सरकार किसानो को तवाह करने पर तुली है  – अखिलेश यादव 

आपको बता दें कि काम करते हुए महिलाओं के साथ बैठक में वह लकड़ी के तखत पर बैठ जाती हैं और वहां पर वह रोटी और चटनी खाती है इसके बाद समर्थकों संग वह लौट जाती है ।महिलाओं से रूबरू होते हुए वह कहती हैं कि आप लोग किसी से कमजोर नहीं है और किसी से डरने की भी जरूरत नहीं है ।आप अपने आप को कभी कमजोर मत महसूस करना और कभी जरूरत पड़े तो इस प्रियंका गांधी को जरूर याद करना।

ब्यूरो रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments