तात्कालिक रोष के कहर की गिरफ्त में हिंदुस्तान, लेकिन अभी खेल बाकी है मेरे दोस्त
india vs pakistan,india vs pakistan t20,khel samachar,bharat pakistan match,bharat pakistan match news
रविवार को हिन्दुस्तान के युवा क्रिकेट प्रमियों की भुजाएं सुबह से ही फड़क रही थी, वातावरण में एक अलग रोमांच था, शाम ढलते ही पहले बल्लेबाजी करने आये भारत के जीत के अरमान ढहने लगे। और यह अंतहीन सिलसिला निराशा और रोष के साथ खत्म हुआ। भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे है।
रणनीति, कूटनीति और एक दूसरे की देखलेने बदला लेने, बिगड़े बयानबाजी और तमाम ऐसी गतिविधियां क्रिकेट के खेल में क्रिकेट प्रेमी उतार के देखते है। भारत समिति ओवरों के खेल में भी स्टार रहा है। इस समय भारत के क्रिकेट टीम की गर्जना और हुंकार से ही दुनिया के दूसरे देश दहल जाते है लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है यू कहे भाग्य और हुनर के बीच मे परिणाम हमेशा तैरता है। कभी कभी टीम अनावश्यक दबाव में आ जाती है।
अन्य ख़बरें >>>भाजपा सरकार किसानों को तबाह करने पर तुल गई है – अखिलेश यादव
तमाम प्रकार के कमेंट सोशल मीडिया पर आ रहे है। लोग भावनाओ के आहत होने पर भद्दे कमेंट के जरिये अपना रोष दिखा रहे है शायद अगले मैच में भारत के बेहतर प्रदर्शन से उनमें फिर से उछाल मारता हुआ उत्साह दिखाई दे वह क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीर चूमते हुए दिखाई दे लेकिन यह तात्कालिक रोष का असर है।
अभी खेल की दुनिया का बेहतर प्रदर्शन बाकी है। विश्व कप से अभी भारत बाहर नही हुआ है। अभी भी उसमें वह हौसला है वह जिंदादिली और जज्बा है जब वह किसी भी देश को मीलों पछाड़ कर खिताबी जंग में विजय तिलक अपने भाल पर लगाएगा।
यह भी पढ़े >>>यूपी बिहार के छात्रों ने कश्मीरी छात्रों को जमकर कूटा
मनोज यादव संवाददाता