Wednesday, February 12, 2025
Homeमुम्बईआर्यन खान को अभी भी जमानत नहीं | NEWS INDIA 80

आर्यन खान को अभी भी जमानत नहीं | NEWS INDIA 80

आर्यन खान को अभी भी जमानत नहीं

Aryan khan, Shahrukh Khan, kruj drugs, Aryan Khan News, shahrukh khan news 

कोर्ट में सुनवाई आज ,क्रूज ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मंगलवार को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है। आपको बता दें कि मुंबई हाई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी।

आपको बता दे कि आर्यन खान की ओर से पैरवी करते हुए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा की एनसीबी के पास आर्यन खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। और उसके पास से ड्रग्स की बरामदगी भी हुई नहीं हुई है,तो इस वजह से उसे बिना ठोस सबूत के 20 दिनों से ज्यादा जेल में रखना ठीक नहीं है।

>>>UP बिहार  छात्रों ने कश्मीरी छात्रों को पीटा 

इस पर सुनवाई के दौरान जस्टिस एनडब्लू सांबरे की पीठ के समक्ष आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी और सतीश मानशिन्दे ने दलील देकर कहा कि आर्यन खान की गिरफ्तारी ही गलत है ।

Aryan Khan News Today

 

इसलिए उसका इस तथाकथित साजिश से कोई लेना देना नहीं है और आपको बता दें कि आर्यन खान के वकील ने कहा कि आर्यन खान ड्रग्स लेता है। यह एनसीबी के पास कोई ठोस सुबूत नहीं है। और उधर आपको बता दें कि एन सी बी ने कोर्ट में कहा है कि आर्यन सिर्फ ड्रक्स ही नहीं वह इसकी अवैध तस्करी में भी शामिल है ।

>>>समाजवादी पार्टी कार्यालय पर, बुलाई गयी आकस्मिक बैढक 

और यही नहीं आर्यन व शाहरुख की प्रबंधक पूजा डडलानी ने सुबूत मिटाने और गवाहों को गुमराह करने की भी कोशिश की है । लिहाजा आर्यन को रिहा करने से उसकी जांच प्रभावित हो सकती है । इसलिए आर्यन खान को रिहा करना उचित नहीं है ।

ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments