Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़जिले में बांटा गया 159 करोड़ रुपए का ऋण | News India...

जिले में बांटा गया 159 करोड़ रुपए का ऋण | News India 80

जिले में बांटा गया 159 करोड़ रुपए का ऋण | News India 80

kisan loan mela,kisan samman,kisan mela pratapgarh,pratapgarh news,

159 करोड़ रुपए का बाटा गया ऋण।
250 बैंक शाखाये हुई शामिल।

1425 लाभार्थी को मिला लाभ।

बिना जमीन KYC आधारित ट्रैक्टर लोन में दिखा किसानों का रूझान। बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाना है बैंक और सरकार का लक्ष्य। एनपीए से बचाना बैंक के सामने बड़ी चुनौती।

प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं में मिला लाभार्थियों को मदद।

प्रतापगढ़ जनपद में आज लीड बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ जनपद की 250 बैंक शाखाओं ने मिलकर आज ग्राहक संपर्क पहल योजना के अंतर्गत रिटेल कृषि एमएसएमई एवं वित्तीय समावेश सहित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अटल पेंशन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी क्षेत्रों में कार्य कर रही डुडा से मिली सहायता महिला समूहों द्वारा संचालित स्टालो की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

kisan mela

यह भी पढ़े >>>भाजपा सरकार किसानो को तवाह करने में तुली है – अखिलेश यादव

संजय कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी जोन 2 शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि।इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित किसानों के लिए बिना जमीन के वाई सी आधारित ट्रैक्टर लोन में 2 किसानों को आर एम बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी जोन संजय कुमार और उप निदेशक कृषि प्रसार ने सयुक्त रूप से प्रतीकात्मक रूप से चाभी देकर उन्हें अपनी शुकामनाएं दी।

अन्य ख़बरें >>>यूपी बिहार के छात्रों ने कश्मीरी छात्रों को पीटा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments