Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़50 साल बाद आरसी यादव को मिली सरकारी नौकरी | news india...

50 साल बाद आरसी यादव को मिली सरकारी नौकरी | news india 80

50 साल बाद आरसी यादव को मिली सरकारी नौकरी | परिवार में ख़ुशी की लहर | news india 80

pratapgarh news,pratapgarh news today,hindi news pratapgarh,tgt news pratapgarh,

कड़े संघर्ष के बाद आरसी यादव को मिली टीजीटी में सफलता

मन मे कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और धैर्य तथा संयम साथ हो तो मंजिल का सफर भले ही संघर्षमय हो लेकिन आखिरकार मंजिल मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया पट्टी तहसील क्षेत्र के भरोखन (पूरेफौजी) के रहने वाले रामचंद्र यादव उर्फ आरसी यादव यादव ने जिन्होंने 50 साल की उम्र में सामाजिक विज्ञान विषय से सफलता प्राप्त किया यह सफलता उन्हें कड़े संघर्ष के बाद प्राप्त हुई ।

5 दिसंबर सन 1969 को जन्मे रामचंद्र यादव उर्फ आरसी यादव ने अपनी प्राथमिक शिक्षा भरोखन तिवारीपुर प्राथमिक विद्यालय में प्राप्त किया उसके बाद हाई स्कूल ढिढुई तथा इंटरमीडिएट सैफाबाद स्थित राम दुलारे इंटर कॉलेज से किया स्नातक करने के लिए वह सिंगरामऊ स्थित राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में प्रवेश लिया । उसके बाद सिविल सेवा में जाने की आकांक्षा लेकर प्रयागराज पहुंच गए।

r c yadav tgt

1992 में उन्होंने आईएस के लिए मेंस दिया लगातार तीन बार मेंस देने के बाद उन्हें सफलता नहीं मिली आरसी यादव बताते हैं कि वह कुल 23 बार यूपीएससी मेंस में बैठे लेकिन बहुत कम अंतर से सफलता के नजदीक पहुंच कर भी वह सफल नहीं हो सके इसी बीच पारिवारिक स्थिति दयनीय होने के कारण तथा कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा सन 2007 में उन्होंने प्रतापगढ़ स्थित एमडीपीजी कॉलेज से बीएड किया।

यह भी पढ़े >>>उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों ने कश्मीरी युवकों को पीटा 

और लगातार संघर्ष करते रहे। सामाजिक विज्ञान 2021 के टीजीटी सफलता प्राप्त किया उनकी नियुक्ति पर उनके साथियों तथा ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया लोग उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक जंग बहादुर यादव, सहायक अध्यापक उदय राज यादव, सहायक अध्यापक बांके लाल यादव ,बृजनंदन यादव, लालमणि यादव ,बंशीधर यादव, शिवम पटेल सहित कई लोगों ने उनके नियुक्ति पर खुशी का इजहार किया।

अन्य ख़बरें >>>आर्यन खान को अभी भी जमानत नहीं 

मनोज यादव संवाददाता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments