प्रतापगढ़ के किशोर का केबीसी के 13 वे सीजन में हुआ चयन, गांव में जश्न का माहौल।
KBC news, Pratapgarh kbc news, hindi news pratapgarh, big breaking, news india 80,
पृथ्वीगंज
केबीसी में किशोर का हुआ चयन गांव पहुंची टीम गांव में जश्न का माहौल पट्टी तहसील क्षेत्र के बिरौती गांव के रहने वाले अजय मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा उम्र लगभग 15 वर्ष जो कक्षा 10 का छात्र है वह रामचंद्र पब्लिक स्कूल पृथ्वीगंज में कक्षा 10 की पढ़ाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें >>> अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव
उसने पढ़ाई के सिलसिले में बायजू ऑनलाइन शिक्षक कोर्स में एडमिशन लिया जहां पर उसके तीन टेस्ट ऑनलाइन हुए जिसमें वह 100% अंक अर्जित कर दिया इसके बाद उसका कौन बनेगा करोड़पति में सेलेक्शन हो गया जिसके लिए उसे 10 अक्टूबर को मुम्बई बुलाया गया था जहां तीन टेस्ट इंटरव्यू पास किया।
यह भी पढ़ें >>> मोदी की रैली में ब्लास्ट, करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा
और इसके बाद 21 अक्टूबर को उसका चयन हो गया उसके एक टीम कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से उसके घर आई उसके घर और वीडियो बनाने के बाद यह टीम आज 2 नवंबर को 2:00 बजे के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गई इस दौरान इस टीम के द्वारा जय मिश्रा व उनके पिता राकेश मिश्रा को फ्लाइट का टिकट दिया गया है।
और 5 नवंबर को मुंबई बुलाया गया है जहां वह कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे 13 में किशोर के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है फिलहाल यह किशोर क्षेत्र के अन्य प्रतियोगी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।