शराब की दुकान में लाखों की चोरी | news india 80
pratapgarh news,pratapgarh hindi news,up pratapgarh news,up news,
चोरो ने सेंध के रास्ते से की शराब की दुकान में चोरी
बाघराय/प्रतापगढ़
बाघराय थाना क्षेत्र के मण्डलभासौं बाजार स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने रविवार की रात दुकान मालिक को लाखों रुपये की चपत लगा दी,बताते चलें कि जगदीश बहादुर सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी ग्राम सरांय इंद्रावत थाना जेठवारा का मूल निवासी है।
जो कि मण्डलभासौं बाजार में अपनी मां के नाम से अंग्रेजी शराब की दुकान चलाता है।रोज की तरह दुकान पर बैठने वाले सेल्समैन ने रविवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया।
यह भी पढ़े >>>शराब माफिया का ढहाया गया निर्माणाधीन मकान,4 पर केस दर्ज
जब उसे सुबह जानकारी मिली कि दुकान में चोरी हो गई है,तो उसकी सूचना स्थानीय थाने बाघराय में दी,तो तुरन्त बाघराय पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी, जिससे दुकान मालिक की माने तो शराब की दुकान से लगभग अस्सी हजार रुपये की शराब व बयालीस हजार रुपये की नगदी पर अज्ञात बदमाशों ने हाथ साफ किया है,बाघराय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की हैं, और जल्द खुलासा करके कठोर कार्यवाही की जायेगी,
अन्य ख़बरें >>>बेखौफ बाइक सवार बदमाशो ने दिनदहाड़े तमंचा सटाकर आठ लाख रुपये की लूट
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट