देश का बेहतर विकास सभी होगा जब बाल अधिकार हर बच्चे के पास होगा-अशोक अग्रवाल
प्रतापगढ़। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 के तहत चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान द्वितीय सत्र में चाइल्ड लाइन 1098 एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में आनंदवन इंटर कॉलेज के सभागार कक्ष में बाल अधिकार पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें अशोक अग्रवाल ने कहा कि देश का बेहतर विकास तभी होगा जब बाल अधिकार हर बच्चे के पास होगा उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र- छात्राओं ने सहभागिता निभाते हुए बाल अधिकार सुरक्षा को लेकर विभिन्न आकृतियां को उकेरी।
यह भी देखें >> सांप और नेवले की लड़ाई
इस प्रतियोगिता में जीवन जीने का अधिकार के चित्र को बनाकर विद्यालय की छात्रा प्रियांशी अनु एवं गरिमा ने प्रथम स्थान व वैष्णवी, मानसी,अंशिका व सृष्टि ने बाल विवाह गुलामी है पर चित्र बनाकर दूसरा स्थान तथा रोहन, राज एवं लकी ने चाइल्डलाइन 1098 नाइट एंड डे का चित्र बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रज्ञा मिश्रा, नव्या सिंह,ऋचा शुक्ला सहित 4 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी बच्चों को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय सचिव अशोक अग्रवाल की ओर से विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शुक्ल एवं चाइल्डलाइन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय के शिक्षिका साधना तिवारी द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान चाइल्ड लाइन 1098 के निदेशक नसीम अंसारी ने टोल फ्री नंबर 112, 102 ,108, 1090 तथा 181 की जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिवेश शुक्ल एडवोकेट, अशोक अग्रवाल, सरिता गुप्ता,गुंजन श्रीवास्तव,कविता सिंह,रिया, वरूण मिश्र,साधना तिवारी, सहित अन्य छात्र- छात्राओं व शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ चाइल्डलाइन 1098 की टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट : मेहताब खान