रूस ने यूक्रेन पर जमकर की बमबारी, मेरियोपोल और खारकीव शहर पूरी तरह से बर्बाद
Russia bombarded Ukraine fiercely
आपको बता दें कि दोनों देशों के युद्ध के आज 42वां दिन है और कल रूस के तोपखाने ने यूक्रेनी शहर मैरियो पोल और खारकीव को दोपहर को तबाह कर दिया। आपको बता दें कि मैरियोपोल का दक्षिणी बंदरगाह 24 फरवरी को शुरू हुए हमले की शुरुआती दिनों से ही लगातार बमबारी की चपेट में है ।
यहां पर नागरिक अभी भी बिना भोजन पानी बिजली के फंसे हुए हैं ब्रिटेन के सैनिक खुफिया विभाग ने बुधवार को कहा कि शहर में मानवीय हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और डेढ़ लाख लोगों में से अधिकांश के पास पानी गर्मी दवा और रोशनी का अभाव पूरी तरह से है |
रूसी सेना ने हम मानवी पहुंच को भी सिर्फ इसलिए रोका है तक बचाव कर रहे सुरक्षाकर्मी पर आत्मसमर्पण के लिए दबाव डाला जा सके यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री इरिना वीरेशचुक ने कहा की फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी रहेगी, इसी बीच रूसी सैनिकों ने कि उसे पीछे हटते हुए अपना ध्यान राजधानी से दूर अन्य शहरों में केंद्रित कर लिया है |
ऐसे में अब लोगों को यह डर सता रहा है कि रूसी सेना दूसरे इलाके में नरसंहार कर सकती है और उधर रूस के विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन वार्ता में बाधा डाल रहा है, उन्होंने कहा है कि रोशन के जाल में नहीं फंसे गा रूसी विदेश मंत्री सरगेई ने कहा कि रूस संभावित शांति समझौते के लिए रूसी सैनिकों की तत्काल वापसी और फिर उसके बाद जनमत संग्रह कराने समेत यूक्रेन की अन्य मांगों को स्वीकार नहीं करेगा उन्होंने कहा शांति समझौता नहीं हो पाता तो नए समझौते पर चर्चा करनी होगी |