जमीनी रंजिश में मां बेटे को पीटा – Mother beat up son in ground enmity
जमीनी रंजिश में आरोपियों ने मां बेटे को पीटा , कोतवाली पहुंचकर महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार
प्रतापगढ़ पट्टी
जमीन के विवाद को लेकर विपक्षियों ने एक महिला तथा उसके बेटे को जमकर मारा पीटा । जिससे पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ पट्टी कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के औराइन गांव की रहने वाली राजकुमारी पत्नी मार्कण्डेय ने बताया कि उसके जमीन का विवाद उसके विपक्षी से उसे काफी पुराना चल रहा है। उसने बताया कि जिस जमीन विवाद है उससे अलग उसकी जमीन है जिस पर उसने गेहूं की फसल लगा रखी हैं।
सोमवार को उसके विपक्षी एक राय होकर गेहूं की फसल काटने से मना करने लगे । पीड़ित महिला ने जब इस बात के लिए इंकार किया तो सभी लोगों ने महिला को तथा उसके बेटे को जमकर मारा पीटा । पीड़ित महिला पट्टी कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया और मामले में पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके खेत में जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद करने वाले विपक्षी दबंग व सरहंग किस्म के हैं ,जिससे महिला डरी हुई है किसी भी अनहोनी घटना की आशंका जताते हुए पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र लेने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है।
बिन्दू वर्मा की रिपोर्ट