Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर की हत्या

भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर की हत्या

भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर की हत्या

Brother shot and killed his real sister,up pratapgarh news,ramchandrapur news,jethwara news,pratapgarh ki badi khabar,din bhar ki badi khabar,

जेठवारा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में बीती रात एक भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के वक्त बहन ने अपने बचाव के लिए आखरी सांस तक संघर्ष किया उसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन और भतीजी ने भी प्रयास किया लेकिन शैतान बन चुके भी को रोक पाने में सफल नहीं हुई। घटना की सूचना वहां मौजूद बड़ी बहन ने जेठवारा पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया तथा आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जांच प्रारंभ कर दिया।

जेठवारा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में स्वर्गीय रमाकांत शुक्ला के चार बेटों धर्मेंद्र देवेंद्र योगेंद्र और राघवेंद्र तथा चार बेटियों गीता सुलोचना मनोरमा और कालिंदी में सबसे छोटी बेटी कालिंदी उर्फ़ गुड़िया शुक्ला उम्र करीब 32 वर्ष अविवाहित थी और मायके में अपनी मां विद्या देवी शुक्ला के साथ भाइयों से अलग रह कर अपना गुजर बसर कर रही थी। हफ्ते भर पहले कालिंदी का मोबाइल गायब हुआ तो नाम खुलवाया गया।

जिसमें मोबाइल चोरी का आरोप मजली भाभी कंचन पत्नी धीरज पर लगा ।मोबाइल चोरी को लेकर ननद भाभी में कई दिनों से विवाद हो रहा था बीती रात करीब 2:00 बजे टेंपो चालक धर्मेंद्र उर्फ धीरज घर आया तो कंचन ने उससे सारी बात बताया। क्रोध में बेकाबू धीरज ने घर के पशु साले से जुड़े कमरे में सो रही कालिंदी पर हमला कर दिया। अपने बचाव में कालिंदी भी धीरज से भिड़ गई तो धीरज ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया गोली उसके सिर में लगी और उसकी मौत हो गई ।

शोर सुनकर घर के और लोग उठ कर आए और पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दिया ।जानकारी मिलते ही जेठवारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा घर में छुपे धीरज को भी पकड़ लिया ।घटना को लेकर आक्रोशित पूरा परिवार धीरज और उसकी पत्नी कंचन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं फिलहाल मां विद्या देवी की तहरीर पर धीरज के विरुद्ध जेठवारा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस विस्तृत जांच शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments