एक रुपये में ही दुल्हन हुई विदा,चारो ओर बना रहा चर्चा का विषय
The bride left for one rupee, the topic of discussion remained all around,
mungra badshahpur news,samar bahadur yadav news,breaking news,dahej news
आपको बता दे की जहां इस समय शादी के सुरुवात में ही वर और कन्या दिखाई शुरू होती है उसी समय से दोनों परिवारों के बीच देंन लेन की बात भी शुरू हो जाती है ,लेकिन समर बहादुर यादव ने ऐसा करने वालो के मुंह पर तमाचा जड़ दिया |
चतुर्दिक हो रही प्रशंसा।मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर।
क्षेत्र के एक परिवार ने अपने बेटे की शादी महज एक रूपये मे किया। जिसकी प्रशंसा समाज मे की जा रही है।
क्षेत्र के बिरधौलपुर रायपुर निवासी समर बहादुर यादव दहेज के धुर विरोधी है। उन्होने अपने सुपुत्र सूरज यादव की विवाह प्रतापगढ़ जिले के बासी गारापुर गांव मे बंशीलाल यादव की सुपुत्री अर्चना यादव से तय किया और दहेज न लेने की बात से कन्या पक्ष को अवगत कराया।
तीन दिन पहले पूरी शानों शौकत के साथ बारात निकली और लड़की पक्ष के दरवाजे पर जा पहुंची।
घरातियो द्वारा बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया गया।मंडप मे दूल्हा दूल्हन जब बैठे तो महज एक रूपये मे शादी की रस्म अदा की गई।
सुबह जब बारात वापस आने को हुई तो लड़की पक्ष ने कुछ सामान बाहर निकाला लेकिन लड़के के पिता समर बहादुर यादव व पुत्र सूरज ने तय अपने वादे के मुताबिक दहेज रूपी सामान लेने से इंकार करने के साथ ही खुशी खुशी बहू को विदा कराकर घर ले आए।आज के दौर मे ऐसे विवाह की लोग सराहना कर रहे हैं।