Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़5-5 लाख के इनामी सभापति यादव और उनके भाई सुभाष यादव गिरफ्तार

5-5 लाख के इनामी सभापति यादव और उनके भाई सुभाष यादव गिरफ्तार

5-5 लाख के इनामी सभापति यादव और उनके भाई सुभाष यादव गिरफ्तार

sabhapati Yadav and his brother Subhash Yadav arrested for reward of 5-5 lakhs,pratapgarh news,aspur devsara news,sabhapati yadav news,pramukh sabhapati yadav news,breaking news

प्रतापगढ़ जिले के पांच – पांच  लाख के इनामियाँ  सभापति यादव और उनके भाई सुभाष यादव कि सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से कोलकाता के सियालदह स्टेशन पर बिना टिकट के जीआरपी पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया था |

उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हुई जब यह जानकारी हुई कि सियालदह स्टेशन पर गिरफ्तार सभापति यादव और उनके भाई सुभाष यादव जो आसपुर देवसरा के विनैका के निवासी हैं और 5-5 लाख के इनामियाँ  भी हैं ,उसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस इन्हें लेने कोलकाता पहुंची, अभी-अभी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उन्हें आज भोर में प्रतापगढ़ ले आया गया था |

उसके बाद सीजीएम कोर्ट में हाजिर किया गया अभी तक यह जानकारी कंफर्म नहीं हो सकी है कि सभापति यादव सुभाष यादव को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है या सीजीएम कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया है आपको बता दें कि सभापति यादव और उनके भाई सुभाष यादव तथा पुलिस के बीच जो लुकाछिपी का खेल था वह आज खत्म हो गया |

कई मामलों में वांछित दोनों भाइयों के ऊपर पांच ₹500000 का इनाम भी रखा गया था दिलचस्प बात यह है कि आखिर अब यह इनाम किसके हाथ लगती है, प्रतापगढ़  पुलिस को क्या यह इनाम की राशि मिल पाएगी या फिर कोलकाता पुलिस के हाथ यह बक्शीश जाएगी यह  तो देखने वाली बात होगी आगे जो भी जानकारी मिलती रहेगी हम आपको अपडेट करते रहेंगे |

ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments