Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़पट्टी में लाखो की लागत से बनी पानी की टंकी बनी शोपीस

पट्टी में लाखो की लागत से बनी पानी की टंकी बनी शोपीस

पट्टी में लाखो की लागत से बनी पानी की टंकी बनी शोपीस, रमईपुर नेवादा में बनी टंकी का लाभ नही ले पा रहे है ग्रामीण

pratapgarh news,ramaipur news,pani ki tanki ki news,patti pani ki tanki,din bhar ki badi khabar,A water tank built at a cost of lakhs in Patti became a showpiece

पट्टी
पट्टी में लाखों की लागत से बना हुआ पानी की टंकी का पानी सप्लाई ना होने से सरकार की महत्वकांक्षी योजना विफल दिखाई दे रही है। पानी का सप्लाई के लिए बना हुआ मोटर खराब है तो वह गांव के लिए सप्लाई की गई पाइप भी कई जगह टूट चुकी है । यह स्थिति कमोबेश एक दशक से दिखाई दे रही है । जिस के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कई बार दुरुस्त करने की कोशिश तो की गई लेकिन परिणाम सिफर रहा।

पट्टी तहसील क्षेत्र के विकासखंड आसपुर देवसरा अंतर्गत रमईपुर नेवादा गांव के बीच में पानी की टंकी का निर्माण 2006 में किया गया था। उस समय जब पानी की टंकी बनी तो लोगों को यह उम्मीद थी कि प्रत्येक घर को स्वच्छ जल आसानी से सुलभ हो पाएगा । लगभग डेढ़ साल तक पानी की सप्लाई होती रही, लेकिन उसके बाद उस में खराबी आनी शुरू हुई तो वह आज तक बदस्तूर जारी है। पानी की सप्लाई के लिए पाइप कई जगह टूट गई है तो वही मोटर भी गड़बड़ हो गई,लोगो द्वारा प्राशसनिक अधिकारीयों को बार बार सूचना देने पर भी परिणाम सिफर निकला |

जिसके बाद से लोगो ने भाग्य को कोसकर प्रयास छोड़ दिया,अधिकारी भी गाँधी जी के तीन बंदर निकले |
गांव के रहने वाले नन्हे लाल का कहना है कि पानी की सप्लाई टंकी से नहीं हो पा रही है । मोटर खराब है टंकी से निकलने वाला पानी बालू देता है जो कि पीने योग्य नहीं है इसके संबंध में शिकायत किया गया |

लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ वही पूर्व प्रधान राकेश यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि इसके लिए कई बार प्रशासनिक स्तर पर बैठक भी हुई लेकिन पानी की टंकी दुरुस्त नहीं हो सकी । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया का इस टंकी का निर्माड़ बहुत पहले ही किया गया था,हम लोग इस बारे में गंभीरता से सोच रहे है,और इसकी दुरुस्त करने की सोच रहे है |

विंदु वर्मा पत्रकार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments