बेटी की शादी में पिता की मौत,बेटी ने शादी से किया इन्कार
बेटी की शादी में शामिल होने आए हेड कांस्टेबल की आकस्मिक मौत, बेटी की शादी से पहले छूटा पिता का साथ
Father dies in daughter’s marriage, daughter refuses to marry
बेटी के हाथ अभी पीले नहीं हुए थे कि पिता का साथ छूट गया । बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए हेड कांस्टेबल पिता के आकस्मिक मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। वही बेटी ने शादी करने से इनकार कर दिया । पिता की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत महेदुआ दरछुट गांव के रहने वाले मुरारी लाल (50) ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल थे । उनकी पोस्टिंग बाराबंकी जिले में हुई थी। 25 मई को उनकी बड़ी बेटी की शादी होनी है। शादी के सिलसिले में छुट्टी लेकर गुरुवार को घर आ गए और घर की तैयारियों में जुट गए तैयारियां चल ही रही थी की अचानक रात में उन्हें लघुशंका लगी जिसके लिए बाहर निकले । तभी उनकी तबीयत खराब हो गई उन्हें खून खून की उल्टी होने लगी।
परिजन घबरा कर उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही मुरारी लाल की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । सूचना पर कंधई पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
तीन बेटियां और एक बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया
मुरारी लाल की तीन बेटियां है जिसमें सबसे बड़ी बेटी नीलम की शादी सुल्तानपुर के चांदपुर में तय हुई है वहीं उनकी दो बेटियां और भी हैं तथा एक बेटा भी है लेकिन पिता की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है अचानक हुई इस घटना के बाद पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गए और लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
बेटी ने किया शादी से इंकार
हेड कांस्टेबल पिता की मौत के बाद बेटी नीलम (22) की शादी 25 मई को होनी है लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया पिता की मौत के बाद वह सदमे में है लोगों के समझाने के बावजूद भी वह शादी के लिए राजी नहीं हो रही है लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसे किस प्रकार से समझाया जाए।