पति ने काटा पत्नी और बेटी का सिर|bihar news
Wife and daughter beheaded by husband | bihar news,bihar news,bharrahi news,jibrail news,machhbhakhada news,ramnagar news
पत्नी की गर्दन ससुराल के नजदीक तथा बेटी की गर्दन घर में छोड़ हुआ फरार
बिहार न्यूज़
बिहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक सनकी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए अपने ही पत्नी तथा बेटी की गर्दन काटकर दर्दनाक हत्या कर दी lफिलहाल स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई,जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी ।
आपको बता दें कि बिहार के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत की घटना है, जानकारी मिलने के मुताबिक ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी मोहम्मद जिब्राइल अक्सर पत्नी मुरसूदा से झगड़ा करता रहता था,और इसी बीच वह शुक्रवार की रात पत्नी से विवाद के बाद उसने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी जिया परवीन तथा पत्नी मुरसुदा खातून की गर्दन काट कर हत्या कर दी ।फिलहाल आसपास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात को पति पत्नी में झगड़ा हुआ था लेकिन किसी को क्या पता था कि इंसान आज इतना क्रूर हो गया है कि उन्होंने अपनी ही बेटी तथा पत्नी की सिर काट दिया।
इतना ही नहीं वह अपनी ससुराल अपनी पत्नी के सिर को लेकर भर्राही इलाके में मछभखड़ा गांव पहुंच गया तथा ससुराल के घर के लगभग 200 मीटर दूर एक पुलिया पर वह पत्नी के सिर को रखकर अपने दो बच्चों के साथ फरार हो गया ।
और उधर बेटी का सिर घर के अंदर ही टेबल पर रख दिया,आपको बता दें कि सुबह जब लोगों ने गांव की सड़क की पुलिया पर महिला का कटा सिर देखा तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया देखते ही देखते खबर जंगल की आग की तरह फैल गई,तथा वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई ।
भीड़ के बीच ही मृतका के पिता ने सिर को देखा तो उसे संदेह हुआ उसे लगा कि उसकी बेटी मुरसुदा का सिर है ।जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मछभखड़ा गांव पहुंची और सिर को अपने कब्जे में ले लिया ।आपको बता दें कि महिला के कटे हुए सिर के पास एक पर्ची भी मिली जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस क्रूर घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और लाशो के पोस्टमार्टम तथा पंचनामा के लिए विरोध करते रहे ।और मृतका के दोनों बच्चों की खोजबीन की मांग कर रहे थे और उधर पुलिस हत्यारे की तलाश में जगह-जगह छापेमारी करना शुरू कर दिया |
ब्यूरो रिपोर्ट बिहार