Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़सामुदायिक शौचालय बना शोपीस

सामुदायिक शौचालय बना शोपीस

सामुदायिक शौचालय बना शोपीस | Pratapgarh news

Community toilet became a showpiece. Pratapgarh news,pratapgarh news,narangpur news,narangpur patti news,shauchalay news,breaking news,up pratapgarh news

बीस महीने बाद भी नहीं शुरू हो पाया सामुदायिक शौचालय
पट्टी ब्लाक के नारंगपुर गांव का मामला
नारंगपुर
पट्टी/ स्वच्छता अभियान के तहत केंद्र तथा राज्य सरकार ने गांव में खुले में शौच से उत्पन्न होने वाली बीमारी से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए प्रत्येक ग्राम सभाओं में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया लेकिन अधिकतर सामुदायिक शौचालय का संचालन नहीं किया गया शौचालय सहायक तक की तैनाती कर दी गई मगर ग्रामीण सामुदायिक शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहें पा रहे हैं । पट्टी तहसील क्षेत्र में स्थित सैकड़ों से अधिक सामुदायिक शौचालय महज शोपीस बनकर रह गए हैं। हर गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में पांच लाख रुपए तक की लागत से बनाया गया है लेकिन ग्रामीण शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे।

पट्टी ब्लाक के नारंगपुर के ग्रामीणों के मंसूबे पर पानी फिर गया बीस महीने से बंद शौचालय में सर्मशसिबल पंप खराब पड़ा है साफ सफाई तक नहीं हो रही है गंदगी का अंबार लगा हुआ है शौचालय का संचालन आज तक नहीं किया जा सका है। जबकि उसको बने 20माह से जायदा समय हो गया है कई बार ब्लॉक में और ग्राम विकास अधिकारी से कहा गया पर किसी के कोई मतलब नहीं निकला |

गांव के हरिकेश तिवारी राकेश चौरसिया संतोष अमिरेश, लाल जी चौरसिया राम लावत वर्मा मिठ्ठू जैसवाल भोला दुबे बबलू तिवारी बबलू दुबे गौतम तिवारी सोमदेव संजय कुमार अजय कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के चौराहा पर स्थित सामुदायिक शौचालय का संचालन कराएं जाने को लेकर माग की है। साथ ही उच्च अधिकारी से शिकायत की है |

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments