मां ने अपने तीन बच्चों को दिया जहर
Mother gave poison to her three children,gajipur news,gajipur news today,hindi news,hindi samachar
गाजीपुर जिले में एक कलियुगी मां ने अपने तीन बच्चों को चाय में जहर मिला कर दे दिया जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई तथा एक का ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है,मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तथा आरोपी बच्चों की मां को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।फिलहाल घटना में पारिवारिक कलह बताया जा रहा है ।
आपको बता दें कि गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव निवासी सुनीता देवी अपने चार बच्चों के साथ रहती थी जबकि उसका मायका सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय गांव है। रक्षाबंधन के दिन वह अपने मायके आई थी, मायके वालों ने बताया कि सोमवार को सुनीता देवी से अपने ससुराल बालों पति तथा देवर के साथ मोबाइल पर ही कुछ बात विवाद हो गया था, जिससे उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया और वह गुस्सा हो गई ,जिसके बाद उसने दिन को 4:00 बजे चाय में जहर मिलाकर बेटे हिमांशु 11 वर्ष, पीयूष 8 वर्ष तथा बेटी सुप्रिया 7 को दे दिया ।
जबकि छोटा बेटा शेरू बगल में खेलने के लिए गया था जिससे वह बच गया ।कुछ देर बाद जब बच्चों की हालत खराब होने लगी तो आरोपी महिला ने ही अपने घरवालों को इसके बारे में जानकारी दी की बच्चों की तबीयत खराब हो रही है ।जिसके बाद मायके वाले ने बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ।लेकिन इलाज के दौरान पीयूष की मौत हो गई लेकिन दोनों बच्चों की हालत गंभीर होता देख जिला अस्पताल से वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया ।
लेकिन मायके वालों ने बताया कि ट्रामा सेंटर पहुंचने पर हिमांशु ने भी दम तोड़ दिया और बेटी सुप्रिया का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी गांव वालों ने इलाकाई पुलिस को दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चों के लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बच्चों की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।और वहीं पर आरोपी महिला की मां ने बताया कि शेरू अगर खेलने नहीं जाता तो यह उसको भी जहर देकर मार देती ।
यह भी पढ़े >>> स्कूल जाने की डर से दो मासूम बच्चियों ने छोड़ दिया घर ,घर छोड़ पहुंची 100 किलोमीटर दूर
>>> रूर में किसानों के संघर्ष ने खड़ा किया विशाल आंदोलन, किया जा रहा है रणबाकुरों को याद