कबाड़ी के चाचा को नही मिली एसपी से राहत
Kabadi’s uncle did not get relief from SP,pratapgarh kabadi news,imran kabadi news,breaking news,hindi news,up pratapgarh news
इमरान कबाड़ी के चाचा को नही मिली एसपी से राहत
एसपी के पास फरियाद लेकर पहुचे इमरान कबाड़ी के चाचा को एसपी ने फटकारा,कबाड़ी के परिजनों से पूछा कितनी ट्रक कटवाया,ट्रक चोरी कर कटवाने के मामले में एसपी से राहत मांगने पहुचे थे चाचा,ट्रक चोरी के मामले में दे रहे दलीलों से संतुष्ट नही हुए एसपी |
अधिवक्ता के साथ इमरान के चाचा आज एसपी के सामने हुए थे पेश,एसपी सतपाल अंतिल का तेवर देख बैरंग लौटा चाचा,एसपी ने गैगस्टर के तहत कार्यवाई का दिया है आदेश,चोरी की कबाड़ से अर्जित अवैध संपति की भी हो सकती है कुर्क,प्रयागराज के उच्च अफसरो ने मामले का लिया है संज्ञान,AIMIM नेता का ट्रक काटते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए थे इमरान कबाड़ी समेत 6 व्यक्ति,इमरान ,अख्तर समेत आठ लोगो पर दर्ज किया गया है मुकदमा |
यह भी पढ़े >>> संदिग्ध दशा में नहर में मिली युवक की लाश
>>> खीरीबीर पुल के आगे किशुन दास पुर गांव की सड़क तालाब में तब्दील