विवाहिता ने ससुरालीजनो पर दर्ज कराया मुकदमा
Married woman filed suit against in-laws,kunda news,up pratapgarh news,din bhar ki badi khabar
विवाहिता ने पति मनीष केसरवानी, जेठ अरुण केसरवानी समेत ससुरालीजनों पर दर्ज कराया था गंभीर धाराओं में मुकदमा।गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने नही की गिरफ्तारी।पीड़िता का आरोप है कि कुंडा कोतवाली में तैनात दरोगा आरोपी पति से मिलकर कर रहे विवेचना।
कार्रवाई के बजाय आरोपितों के साथ घूमता दिखा दरोगा। सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों के साथ दिखा दरोगा।पीड़ित महिला की मदद के बजाय आरोपितों की मदद मे जुटा दरोगा।मुकदमे की विवेचना में गलत रिपोर्ट लगाने की विवाहिता को हैं आशंका।विवाहिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर की दरोगा की शिकायत।
आरोपी पति के गिरफ्तारी की मांग।एसपी ने विवेचना बदलकर कड़ी कार्रवाई का दिया है आश्वासनएसपी ने विवाहिता विवाहिता को हर संभव मदद का दिया भरोसा।कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला।
यह भी पढ़े >>>क्षेत्र में अजगर निकलने से फैली सनसनी लोग लगा रहे है तरह-तरह के कयास
>>> पत्रकार पर मुक़दमा कराने वाला खुद फंसा
अनुराग तिवारी