पाकिस्तान भेजा तो मार देंगे फफक कर रो पड़ती है सीमा हैदर
Will kill if sent to Pakistan, Seema Haider cries bitterly,seema sachin ka pyar,seema ki gadar prem katha,pubg ka pyar,pakistani ladaki ka pyar,breaking news,hindi news,letest news
मै हिन्दू बन गई हूँ ,अपने देश के नाम पर सीमा हैदर फफक फफक कर रो पड़ती है, और वह कहती है कि मैं हिंदू बन गई हूं, मैं अपने देश नहीं जा सकती मैं वहां अगर गई तो वह लोग मुझे जान से मार देंगे | पाकिस्तान की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी पब्जी गेम से शुरू हुई, और वह आज बहुत ज्यादा सुर्खियों में है | फिलहाल पुलिस ने कुछ दिन पहले ही सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था | लेकिन अदालत ने सचिन और सीमा की रिहाई के आदेश दे दिए थे जिसके बाद सचिन और सीमा को जेल से रिहा कर दिया गया |
रिहाई के बाद हैदर और सीमा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि दोनों की पब्जी गेम के जरिए पहले तो दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई प्यार होने के बाद पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस करके अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा आ गई यही नहीं मजे की बात यह है कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई है | फिलहाल दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया है सीमा हैदर का कहना है कि वह अपने मुल्क पाकिस्तान नहीं जाएगी क्योंकि वह अगर वहां जाएगी तो वहां उसे मार दिया जाएगा | फिलहाल जेल से रिहा होने के बाद सीमा सचिन के घर चली गई है सीमा कहती है कि वह सचिन से बहुत ज्यादा प्यार करती है|
और वह अपने बच्चों के साथ भारत में ही रहना चाहती है उसने कहा कि वह हिंदू धर्म अपना लिया है और वह कोर्ट मैरिज के द्वारा शादी करना चाहती है | वहीं पर सीमा के पहले पति ने भारत सरकार से निवेदन किया है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों की वापसी चाहता है | लेकिन उधर सीमा का कहना है कि हैदर लगभग 4 साल से उसके संपर्क में नहीं है | वह उसे बहला-फुसलाकर वापस बुलाना चाहता है और वह वापस गई तो उसे हैदर जान से मार देगा उसका कहना है कि अगर बच्चे जाएं तो जा सकते हैं लेकिन वह भी मुझे छोड़कर नहीं जाएंगे और सीमा के प्रेमी सचिन ने कहा है कि मैं हेमा को साथ में रखना चाहता हूं उन्होंने कहा कि इसके पहले हम लोग नेपाल में मिले थे |
और एक साथ रहने की कसमें भी खाई थी, सीमा ने हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में हमसे शादी भी कर ली है | तथा मैं सीमा को अपने साथ अपने घर पर रखना चाहता हूं ,आपको बता दें कि पाकिस्तान देश के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर जैस्मा बात की निवासी है सीमा की शादी गुलाम रजा के साथ 2014 में हुई थी कराची में गुलाम हैदर टाइल्स का काम करता था | और वह अपने परिवार के साथ वही पर रहता भी था जिसके बाद 2019 में सऊदी अरब चला गया हैदर से सीमा के तीन बेटियां और एक बेटा है पहली बेटी 7 साल की है |
सीमा कैसे पहुंची भारत
भारत में पहुंचने के लिए सीमा ने अपनी जमीन तक भेज दी थी सीमा ने पाकिस्तान में कराची में एक ट्रैवल एजेंसी पूछा तो उसने बताया कि वह किस तरह अपने बच्चों के साथ हिंदुस्तान जा सकती है उसने बताया कि वह नेपाल के रास्ते आसानी से दाखिल हो सकती है | जिसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते दिल्ली पहुंची थी सीमा को नेपाल पहुंचने के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने अपनी जमीन बेचकर के पासपोर्ट बनवाया जिसके बाद वह पाकिस्तान से काठमांडू अपने बच्चों को लेकर पहुंची तथा वहां से वह दिल्ली चली आई दिल्ली पहुंचने के बाद 13 मई को सीमा गौतम बुध नगर के रबूपुर इलाके में सचिन के घर पहुंची |