जेठ ने पत्नी के साथ मिलकर की थी भयाहु की हत्या
Brother-in-law along with his wife had killed Bhayahu,pratapgarh ki badi khabar,pratapgarh news,up pratapgarh news,din bhar ki badi khabar,breaking news,hindi news
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भाट पट्टी गांव में 1 मार्च को एक महिला जानकी देवी की निर्मम हत्या कर दी जाती है | पुलिस को हत्यारों की तलाश थी लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था, पुलिस को प्राप्त तहरीर के अनुसार पता लगा कि जेठ ने ही अपने पत्नी के साथ मिलकर अपनी बहू की हत्या कर दी थी |
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र निवासिनी जानकी देवी के दो बच्चे थे जानकी देवी भाट पट्टी बाजार में एक महिला सिंगार स्टोर की दुकान खोल रखी थी हत्या के कुछ दिन पहले ही उसकी दुकान में आग लगा दी जाती है| लेकिन उसका भी कोई पता नहीं चलता है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका जानकी देवी के जेठ राम कुमार ने बताया कि वह बदचलन किस्म की औरत थी और जगह जमीन के मामले में भी बराबर टांग अड़ाती रहती थी जिसके कारण वह लोग उससे काफी खफा रहते थे | राम कुमार के मुताबिक रामकुमार और उसकी पत्नी चंदा देवी जोकि अपने मायके अतरौरा गांव में रहती थी किसी को कुछ पता नहीं था कि यह लोग वहां से आकर जानकी देवी की हत्या कर देंगे |
हत्या के दूसरे दिन पुलिस ने अवनीश मौर्या गांव निवासी भाट पट्टी को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए थाने ले गई लेकिन अवनीश मौर्या ने बताया कि साहब मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन काफी खोजबीन के बाद जब पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लगा तो मृतका जानकी देवी की पुत्री वर्तिका देवी अपने ननिहाल कंधई थाना क्षेत्र के गोगला पुर गई तो वहां अपने मामा से उसने बताया कि हत्या के दिन उसकी बड़ी मम्मी चंदा उसकी मां को लेकर शाम को शौच के लिए खेत में गई हुई थी, यह सब बताने के लिए उन लोगों ने उससे मना किया हुआ था |
डर के मारे वर्तिका कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही वह अपने ननिहाल आई हुई थी तो उसने सारा वृतांत अपने मामा को सुनाया जिसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई ,और पुलिस के हाथ हत्यारों के गर्दन तक पहुंच गई ,पुलिस के मुताबिक आरोपी रामकुमार रिश्ते में उसका जेठ है | पुलिस ने बताया कि पूछताछ में रामकुमार ने कबूल किया कि उसने ही अपनी बहू की अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की थी | हत्या में प्रयुक्त बांका भी उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया | पुलिस गिरफ्तार कर रामकुमार को न्यायालय भेज दिया और इधर राम कुमार की पत्नी चंदा देवी को पुलिस की तलाश है |
आपको बता दें कि पट्टी सीओ नंदलाल सिंह ने बताया कि आरोपी राम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसकी पत्नी चंदा की तलाश जारी है, बहुत जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |
यह भी पढ़े >>> मै हिन्दू बन गई हूँ ,पाकिस्तान नहीं जाउंगी मुझे मार देंगे
>>> तीन बच्चो तथा पत्नी समेत हत्या कर खुद को फांसी पर लटकाया
yah bhi padhe >>>
दया जन कल्याण ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष ने बाबा बेलखरनाथ धाम में किया दर्शन पूजन
अपने जन कल्याणकारी कार्यों क्षेत्र में लोकप्रिय दया जन कल्याण ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष डॉक्टर डी. एस. गुप्ता ने क्षेत्र के पौराणिक स्थल तथा बाबा भोलेनाथ के प्रसिद्ध मंदिर बाबा बेलखरनाथ धाम में पूजन अर्चन किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दिया।
डॉक्टर डी. एस. गुप्ता शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जाने जाते हैं वही लोगों की सेवा के लिए उनके योगदान को हमेशा सराहा गया है। धार्मिक क्षेत्र में झुकाव के कारण हमेशा वह धर्म कर्म पर रुचि लेते हैं सावन के महीने मैं बाबा बेलखरनाथ धाम का दर्शन करने के उपरांत उन्होंने कहा कि शिव सत्य है, शिव अनंत हैं, शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं, सावन माह में सृस्टि की पूरी कमान भगवान शिव शंकर के हाथों में आ जाती है। वह ऐसे देव हैं जो सृष्टि के कल्याण के लिए विष का पान भी कर लेते है। सावन का पवित्र महीना हम सभी को शांतिपूर्वक और आपसी सामंजस्य के साथ रहने की सीख देता है तथा इस पवित्र महीने में हमें प्याज लहसुन इसके सेवन नहीं करना चाहिए तथा रुद्राक्ष तिल आदि का दान करना चाहिए। क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु देवों के देव महादेव सभी का कल्याण करें। दर्शन के दौरान उनके साथ शिक्षक अजय कुमार जायसवाल, आचार्य अनूज शुक्ला, पत्रकार रोहित जायसवाल, नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, राजेश पांडे, संजय पांडे, ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन राष्ट्रीय सलाहकार रवींद्र जायसवाल, राकेश जायसवाल, रमेश सोनी पूर्व सांसद सहित पट्टी नगर सहित आसपास के 2 दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।