Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़बिजली की चपेट से युवक की मौत

बिजली की चपेट से युवक की मौत

बिजली की चपेट से युवक की मौत

Youth dies due to lightning,Pratapgarh ki badi khabar,up pratapgarh news,din bhar ki badi khabar

करंट की चपेट में आया अधेड़ हुई मौत,लोगों में भारी आक्रोश!

लगातार शिकायत के बावजूद हल्का JE जेई SDO एसडीओ ने लाइन नही किया दुरुस्त स्थानीय लोगो ने लगाया आरोप!

Pratapgarh me बिजली विभाग की लापरवाही से एक और घर का चिराग बुझ गया! बिजली के पोल में करंट उतरने से मौके पर ही करीमउल्ला उर्फ छेदी पुत्र हबीउल्ला की मौत हो गई।मौके पर ग्रामीण एकत्र होकर बिजली विभाग के जिम्मेदार लोगो पर लगा रहब आरोप ग्रामीणों का कहना है कि विधुत पोल में पहले भी करंट उतरने से एक जानवर की मौत हो चुकी है।

कई बार जिम्मेदारों को इस समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन कोई भी जिम्मेदार मौके पर पहुंचा नहीं था इसलिए अब इतना बड़ा हादसा हो गया।सबसे बड़ा सवाल 11000 लाइन की दुरुस्ती शिकायत के बाबजूद विभाग की घोर लापरवाही की वजह बनी करीमउल्ला के मौत का कारण समय रहते बिजली विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते तो आज न होती मौत!

बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से पूरा महकमा आज हुआ हत्यारा घोषित अधिकारी मौन!सूत्रों के अनुसार
लोगों को बचाने के लिये पहले प्रार्थना पत्र देने वाले अधेड़ को ही लगा करेंट हुई मौत।नगर कोतवाली क्षेत्र के भोरई का पुरवा(चिलबिला) chilbila सोमवार की सुबह का मामला।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments