इंस्पेक्टर ने थाने में लगाई फांसी
Inspector hanged himself in the police station,unnav news,unnav ki khabar,hindi news,up unnav news,safipur thana news,safipur unnav news
उन्नाव जिले में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा फांसी लगाकर अपनी जान दे दी | उन्नाव जिले के नवागत इंस्पेक्टर अशोक वर्मा ने अपने सरकारी आवास जाकर फांसी लगा ली आप को बता दे कि थोड़ी देर पहले ही पत्नी से बात भी हुई थी, जो कि Lakhimpur khiri लखीमपुर में बच्चों के साथ रह रही है|
इसमें पत्नी से बातचीत के कुछ देर बाद पत्नी ने इंस्पेक्टर को फोन लगाया लेकिन इंस्पेक्टर ने फोन नहीं रिसीव किया तो सिपाही विक्रांत वीर को पत्नी ने फोन लगाकर कहां की साहब फोन नहीं उठा रहे हैं, सूचना मिलते ही सिपाही ने जब इंस्पेक्टर के कमरे की तरफ गया तो वहां पर कमरा अंदर से बंद था |
खिड़की तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर इंस्पेक्टर की फांसी से लटकती हुई लाश दिखी| इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे थाने में हड़कंप मच गया | सूचना मिलते ही एसपी और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | आपको बता दें कि Amrohaअमरोहा जिले के निवासी अशोक कुमार 35 वर्ष अपने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुए थे |
और करीब 6 महीने पहले ही सब इंस्पेक्टर के पद से उनका प्रमोशन इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था | उस समय वह लखीमपुर खीरी में तैनात थे और वहीं पर उनका परिवार भी रह रहा था| जून महीने में स्थानांतरित होकर वह उन्नाव आए थे, तथा 5 जुलाई को उन्नाव के एसीपी ने उन्हें सफीपुर कोतवाली का प्रभार सौंपा था | आपको बता दें कि रविवार की रात को 12:30 मोहर्रम जुलूस की तैयारी हो रही है जिसके गश्त के लिए गए हुए थे, जिसके बाद वह अपने आवास पर लौटे |
फंदे से लटकता मिला इंस्पेक्टर का शव
आपको बता दें कि जब गस्त से इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा लौटे तो उनकी पत्नी ने उन्हें फोन मिलाया फोन नहीं उठा तो उनके साथ चलने वाले सिपाही विक्रांत वीर को उनकी पत्नी ने फोन लगाया और कहा कि जाकर कमरे पर साहब को देख कर आओ जब सिपाही विक्रांत भी कमरे पर गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था|
सिपाही को शक हुआ तो वह खिड़की तोड़ कर देखा तो वहां पर इंस्पेक्टर का शव रस्सी के फंदे से लटक रहा था | जिसके बाद सिपाही ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी फिलहाल क्षेत्राधिकारी शशिकांत शुक्ला और एसपी शशि शेखर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए |
जबकि अभी तक इंस्पेक्टर की आत्महत्या का कोई भी कारण सामने नहीं आया है| फिलहाल पुलिस इस आत्महत्या की तह तक जाने का प्रयास कर रही है |