कंगना रनोट भाभी की गोदभराई में
Kangana Ranot at sister-in-law’s baby shower,bollywod news,kangana ranaut news,actress kangana ranaut,india news,bollywood ki duniya
गोदभराई में जमकर डांस कराती दिखी, और सोशल मीडिया में परिवार की फोटो भी शेयर की,और कंगना ने कहा की छोटी बेबी रनोट का इंतजार कर रही हैं| बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत के भाई की पत्नी मां बनने वाली है इसी को लेकर कंगना रनौत भाभी रितु रनोट की गोद भराई की रसम अदा की |
इस दौरान वह बहुत ही खुश नजर आ रही थी, वह इस मौके पर जमकर डांस करती हुई नजर आई | उन्होंने सोशल मीडिया पर इन सबके फोटोस वीडियोस भी शेयर की है, जिसमें कंगना रनौत की परिवार वाले भी बेहद खुश नजर आ रहे है | कंगना रनौत ने कहा कि वह बहुत ही खुश हैं, और वह इस खूबसूरत पल को शेयर कर रही है |
उन्होंने कहा कि भाभी जी रितु रनोट की इस खूबसूरत पल को शेयर कर रही हैं | हम सभी को बहुत ही बेसब्री से भाई के छोटे बेबी का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रही है | इस मौके पर फिल्म अदाकारा कंगना रनौत पिंक सिल्क साड़ी पहनी हुई थी | उन्होंने कहा कि उन्हें ये रंग बहुत ही पसंद है,कंगना की भाभी भी साड़ी में और भाई कुर्ते में नजर आए
|
उनकी बहन रंगोली के साथ उनके माता-पिता भी इस मौके पर मौजूद रहे| आपको बता दे कि इन दिनों कंगना रनौत की इमरजेंसी शूटिंग चल रही है लेकिन फिर भी वह इस मौके पर समय दे रहे है | आपको बता दें कि वह इस समय बहुत ही बिजी हैं|
वह इमरजेंसी शूटिंग कर रही है ,वह इस फिल्म में एक्ट करने के साथ ही साथ डायरेक्ट भी कर रही हैं | इस साल कंगना रनौत भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी | फिल्म इस साल 24 नवंबर को रिलीज होगी इस फिल्म का नाम तेजस है |