Wednesday, February 12, 2025
Homeआगराजमीन के लिए बाप और सगे भाई को काट डाला

जमीन के लिए बाप और सगे भाई को काट डाला

जमीन के लिए बाप और सगे भाई को काट डाला

killed father and real brother for land,agra news,gadhi kaliya news,agra gadhi kaliya news,uttar pradesh news,up news,up india news,sage bhai ne utara maut ke ghat

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में  मंगलवार की सुबह बहुत ही बड़ी हृदयविदारक घटना घटी,जहाँ पर  जमीन के विवाद में बड़े भाई ने अपने ही सगे दो छोटे भाइयों तथा बीच-बचाव करने आए अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला जिसमे दोनों भाइयो की मौके पर मौत हो गई |

3

जबकि  इलाज के दौरान अस्पताल में पिताजी ने भी दम तोड़ दिया |  घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे | आपको बता दें कि हत्या के आरोपी तीन भाई घटना की वारदात देने के बाद घटनास्थल से भाग निकले |

बंटवारे को लेकर हुआ था झगड़ा

पूरा मामला गढ़ी कालिया गांव की है गढ़ी कालिया gadhi kaliya गांव  निवासी राजेंद्र सिंह की पुश्तैनी जमीन है,राजेंद्र सिंह के पांच बेटे पहला बेटा सोम प्रकाश 48  साल  और कलुआ 44 साल ,ओम प्रकाश 40  हेम प्रकाश 35, और अरबी हरवीर  गीत 30 साल है|  जबकि ओम  प्रकाश और हेम  प्रकाश दोनों मथुरा में रहकर जॉब करते हैं | मंगलवार को ही दोनों अपने गांव पंचायत के लिए आए हुए थे |

2

जबकि उनके और तीन भाई घर में रहकर खेती-बाड़ी और का काम करते थे | दोनों के अलावा तीन भाई बटवारा चाहते थे, जिसको लेकर आए दिन घर में झगड़ा तकरार होता रहता था |  मंगलवार की सुबह भी उसी जमीन के मामले को लेकर विवाद हो रहा था | तभी  आरोप है कि कलुआ ने डंडा निकाला और अपने छोटे भाइयों हेम  प्रकाश तथा ओमप्रकाश के ऊपर ताबड़तोड़ वार करने लगा |

1 1

इसके बाद भी उसका गुस्सा नहीं थमा तो वह भाग कर घर  के अंदर गया, और वहां से कुल्हाड़ी लेकर आया,जिसके बाद एक के बाद एक कुल्हाड़ी से दोनों भाइयों के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया |  जिससे दोनों लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़े|  जबकि और दोनों भाई को उस समय कलुआ को रोकना था लेकिन वह दोनों कलुआ का साथ दे रहे थे |

जमीन थी बेटे के नाम इसी बात को लेकर थी नाराजगी

कलुआ को हमला करते देख पिता राजेंद्र सिंह बीच-बचाव करने के लिए आगे आए और कलुआ को पकड़ने समझाने लगे, तभी आरोप है कि कलुआ ने अपने पिता पर भी  हमला बोल दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए|  जिसके बाद उन्हें sn  मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया |

लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | आपको बता दें कि हमला करने वाले तीन भाई वहां से तुरंत फरार हो गए| पड़ोसियों और गांव वालों ने बताया कि राजेंद्र सिंह के पास उनकी पैतृक जमीन 12 बीघे थी, जिसे उसने अपने बेटो  में बांट दिया था, और ढाई  बीघे जमीन राजेंद्र ने अलग से खरीद रखी थी |

और इसी जमीन में से वह एक बीघा जमीन अपने बड़े बेटे ओमप्रकाश नाम कर दी थी|  बाकी जमीन का कुछ दिन पहले भी सौदा हो गया था|  जबकि आरोपी बेटे उसी जमीन के लिए बराबर लड़ाई झगड़ा करते रहते थे और वह चाहते थे कि उस जमीन का भी बंटवारा उनके पिता कर दे |  आए दिन इसी को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था | लोगों का कहना है कलुआ  दबंग किस्म का आदमी है वह गांव में लोगों से भी  झगड़ा करता रहता था |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments