Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रेमिका ने लौटाए गिफ्ट तो लगाई फांसी 

प्रेमिका ने लौटाए गिफ्ट तो लगाई फांसी 

प्रेमिका ने लौटाए गिफ्ट तो लगाई फांसी

girlfriend hanged herself when she returned the gift,jhansi news,jhansi news today,jhansi uttar pradesh news,jhansi letest news,mewatipura news,unnav get news

आपको बता दें कि प्यार में धोखा खाए एक युवक ने प्रेमिका द्वारा लौटाए गए कपड़े और गिफ्ट  पलंग पर फैलाकर उसके बाद फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी |

झांसी jhansi में एक बहुत ही सनसनीखेज वारदात निकल कर सामने आई  हैं जहां पर प्रेम में धोखा मिलने पर एक सरफिरे प्रेमी ने फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी, लोगों के मुताबिक वह  एक लड़की से बहुत ज्यादा ही प्यार करता था, उसके प्यार में इतना ज्यादा मशगूल था कि अपनी पूरी आमदनी उसी के ऊपर खर्चा करता था|

कुछ दिन पहले ही प्रेमिका  ने उससे  ब्रेकअप कर लिया था, यही नहीं  प्रेमिका ने उसके दिए गए सारे गिफ्ट और कपड़े उसी युवक को लौटा दिए|  जिसके बाद प्रेमी का दिमाग एकदम से फिर गया, जिसके बाद उसने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी|  सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|  और जांच-पड़ताल में जुट गई|

ज्वेलरी शॉप में करता था काम

आपको बता दें कि झांसी के महानगर के उन्नाव गेट unnav get स्थित मेवाती पूरा mewatipura निवासी वीरू वर्मा का बेटा दिव्यांशु वर्माएक ज्वेलरी शॉप में नौकरी करता था, और वही उसी क्षेत्र की रहने वाली नगरा कि एक लड़की से दोनों का प्रेम संबंध हो गया था दोनों एक दूसरे के लिए मर मिटने के लिए तैयार थे इतना ही नहीं काम के बाद उनका लड़का अपनी प्रेमिका के साथ रात रात भर बातें करता रहता था |

और उस लड़की का सारा खर्च यही उठाता था ,पूरी तनख्वाह लुटाने के बाद भी वह घर से पैसा ले जाकर उस पर खर्चा करता था | इसी से नाराज होकर आज उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी|

दुपट्टे से लगाई थी फांसी

लव के पिता ने वीरू  वर्मा ने बताया कि  मैं और मेरे दो बेटे 26 जुलाई को काम पर चले गए घर पर उसकी मम्मी सुमन और बहू थी उनके साथ लव भी घर पर था, सुमन ने कहा कि बेटा खाना खा ले तो बोला कि मैं बिरयानी लेकर आया हूं, मैं खाना नहीं खाऊंगा इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया |

जब उसकी मां ने थोड़ी देर बाद जाकर आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो इसकी जानकारी फोन से मुझे दी |  जिसके बाद मेरा दूसरा बेटा अंशुल घर पहुंच कर आसपास के लोगों को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि लव पंखे से लटकता हुआ मिला |

तुरंत लोगों ने उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | रोते हुए पिता वीरू वर्मा ने बताया कि लड़की ने पता चला था कि कुछ दिन से उससे बातचीत करना बंद कर दिया था, और उसके दिए हुए गिफ्ट कपड़े सारा कुछ उसने लौटा दिया था|

जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में रहने लगा था |  घरवालों के मुताबिक वहां पर महसूस किया गया क्या उसकी प्रेमिका के द्वारा लौटाए गए कपड़ों तथा गिफ्ट को उसने पहले तो पलंग पर बिखेरा और इसके बाद पंखे से लटक गया |  और  पिता ने यह भी बताया कि उसने अपनी प्रेम कहानी के  बारे में अपनी भाभी को सारी बातें बताता था लेकिन जब से वह डिप्रेशन में रह रहा था तब से वह अपनी भाभी से कोई बात भी नहीं बताया था |

ना ही सुसाइड के बारे में ही उसने बताया, फिलहाल हम लोग अपने बच्चे के अंतिम संस्कार के बाद उस लड़की के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देंगे|  और उसके खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे क्योंकि हमारे बच्चे की जान के जिम्मेदार वही लड़की है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments