महिला ने दिया गणेश जैसे बच्चे को जन्म
Woman gave birth to a child like Ganesha,dausa rajasthan news,rajasthan news,alwar news,pinki news dausa,dausa jila asptal news,rajsthan dausa news,hindi news dausa,alwar news
dausa rajasthanराजस्थान के दौसा जिले से एक बहुत ही आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना निकल कर सामने आ रही है कि जहां पर एक महिला ने एकदम हूबहू गणेश भगवान की तरह एक बच्चे को जन्म दिया | लेकिन जन्म के बाद 15 मिनट के बाद ही बच्चे की मौत हो गई| आपको बता दें कि राजस्थान के दौसा जिले के एक अस्पताल में एक महिला ने गणपति के शक्ल का एक बच्चे का जन्म दिया बच्चे के जन्म होते ही पूरे अस्पताल में खबर जंगल की आग की तरह फैल गई |
बच्चे को देखकर डॉक्टर के साथ-साथ स्टाफ नर्स सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए सूचना मिलते ही लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा होने लगी उस बच्चे के दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया | सभी उसकी एक झलक देखने के लिए बेताब थे, लेकिन उधर डॉक्टर ने बताया कि महिला की प्रीमेच्योर डिलवरी थी जिसकी वजह से बच्चे का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाया था | इस अनूठे बच्चे मैं भगवान गणेश की तरह शक्ल दिखाई दे रहे थे क्योंकि सिर के आगे सूंड की तरह निकला हुआ था |
और उसके दोनों तरफ आंख नजर आ रही थी, तथा उस बच्चे के गले के पास कान नजर आ रहा था, जैसे ही इस बच्चे ने जन्म लिया अस्पताल के समस्त स्टाफ और नर्स आश्चर्यचकित हो गए , फिलहाल इस नवजात बच्चे के पैदा होने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन 15 मिनट के बाद ही उस बच्चे की सांसे थम गई |
जिला अस्पताल के लेबर रूम प्रभारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि अलवर alwar के खेड़ा kheda redi रेडी निवासी पिंकी को जिला अस्पताल दौसा डिलीवरी के लिए लाया गया था ,30 जुलाई को महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 31 जुलाई की रात को एक अनोखे बच्चे को उस महिला ने जन्म दिया जन्म के 15 मिनट बाद ही उस बच्चे की सांसें थम गई |