Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा की बैठक में जमकर तांडव

भाजपा की बैठक में जमकर तांडव

भाजपा की बैठक में जमकर तांडव

Fierce orgy in BJP meeting,mansarowar  news,muzaffarnagar news,uttar pradesh news,up muzaffarnagar news,swtantradev singh,sukartal news,tyagi samaj ka dharana,tayagi samaj ka virodh

भाजपा की बैठक में जबरदस्त हंगामा भारतीय जनता पार्टी की बैठक होने के  पहले ही लगभग 1 घंटे पहले त्यागी समाज का हंगामा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कैलाश मानसरोवर में भाजपा की बैठक होनी थी, और यह बैठक बहुत ही विशाल होनी थी लेकिन बैठक के पहले ही तगड़ा हंगामा हो गया पश्चिमी यूपी समेत कई जिलों से त्यागी समाज के सैकड़ों लोग मानसरोवर पहुंचे हुए थे |

mansarowar  मानसरोवर पहुंचने के बाद त्यागी समाज के लोगों ने भवन के दोनों गेट पर धरना दे दिया |  फिलहाल उनका यह विरोध भाजपा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बयान को लेकर था और सैनी समाज को लेकर था उन लोगों  की मांग थी कि त्यागी समाज के लोग यह चाहते थे कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह खुद आकर उन लोगों से माफी मांगे, जैसे तैसे सूचना जब अंदर बैठक में मौजूद राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप को मिली तो वह बाहर निकल कर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन उनको भी सफलता हासिल नहीं लगी, जिसके बाद डेलीगेसन एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने  कुछ लोगों को अंदर ले गए l

बात यह थी कि मुख्यमंत्री uttar  pradesh उत्तर प्रदेश muzaffarnagar मुजफ्फरनगर जिले के शुक्रताल में 22 जुलाई को आए हुए थे इस कार्यक्रम में वहां पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे, और वहीं पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए त्यागी समाज के ऊपर कुछ बयान भी दे दिया था जिसके बाद त्यागी समाज समेत अन्य समाज के लोगो का  गुस्सा फुट पड़ा |

कैबिनेट मंत्री सवतंत्र देव सिंह का बयान 

फिलहाल बयान में उनका कहना था कि उन्होंने कहा था कि 2017 के पहले जो लड़की  10 साल की थी  उसकी आयु 17 साल की हो गई है उनको यह  नहीं मालूम होता कि कि कैसे कश्यप समाज की बेटी, सैनी समाज की बेटी, तथा त्यागी समाज की बेटी को उठाकर उनकी रेप करके हत्या कर दी जाती है |  और थाने में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं होती और यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था |

और इसी बयान को लेकर त्यागी समाज ने नाराजगी जाहिर कर के गेट पर धरने के लिए बैठ गए और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से स्वयं आकर माफी मांगने की बात पर अड़े रहे |

फिलहाल महिलाओं पर अवैध टिप्पड़ी  ठीक नहीं हरीश रावत harish rawat 

कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री  C m harish ravat  हरीश रावत ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी कि आप किसी जाति समूह या फिर किसी वर्ग समूह की महिलाओं या लड़कियों पर कोई अभद्र टिप्पणी करते हैं तो यह फिलहाल शोभनीय नहीं है |

और उस समाज का गुस्सा भी जायज है, और मुझे लगता है कि आखिर भारतीय जनता पार्टी के इतने  वरिष्ठ नेता  इस तरह से कैसे बयान दे सकते हैं, कि जिसके लिए सैनी  और कश्यप समाज नहीं बल्कि संपूर्ण समाज इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर सकता है | आगे कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हमारी समझ से स्वतंत्र देव सिंह को अपनी इस विवादित बयान को लेकर दुख प्रकट करना चाहिए और उन्हें इन लोगों से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने चाहिए |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments