नशा छुड़वाने के लिए किशोरी ने लगाई फांसी
Teenager hanged herself to get rid of drug addiction,delhi news,ghaziabad news today,ghaziabad letest news,breaking news today,hindi news today,Indirapuram news
दिल्ली एनसीआर Delhi ncr
आपको बता दे कि दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद स्थित वैशाली के टावर में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और उसने दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें लिखा था कि मेरे सुसाइड करने से मेरे दोनों भाई नशा करना छोड़ देंगे,और इसका कोई जिम्मेदार नहीं है,मेरी मां मुझे माफ़ करना |
पुलिस के मुताबिक जिस किशोरी ने आत्महत्या की है वह अपनी मां और तीन भाई के साथ रहती थी, जबकि उसका एक भाई पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद है | और उसके दो भाई नशाखोरी का शिकार हैं| किशोरी बार-बार चाहती थी कि उसके दोनों भाई नशा छोड़ दें ,वह उन दोनों को नशा छुड़वाने के लिए काफी मिन्नतें करती रहती थी, लेकिन वह लोग उसकी एक भी नहीं सुनते थे जिससे वह एकदम थक हार चुकी थी |
मां चली गई दिल्ली ड्यूटी के लिए तभी किशोरी ने उठाया कदम
गुरुवार की दोपहर जब किशोरी की मां दिल्ली में काम करने के लिए चली गई तब वह कमरे में अकेली थी तथा उसके भाई भी घर के बाहर थे, तभी उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | जब रात को मां ड्यूटी करके वापस लौटी तो उसने घर का दरवाजा बंद देखा और जब दरवाजा खटखटाया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो मां को शंका होने लगी,अनहोनी की शंका से उसने डायल हंड्रेड तथा इलाकाई पुलिस को भी सूचना दी | मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस और पड़ोसियों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गए तो देखा वहां पर कमरे में किशोरी पंखे से लटकी हुई थी|
पंखे से उतारकर लोग ले गए थे अस्पताल
आनन-फानन में लोगों ने उसको पंखे से नीचे उतारा तथा अस्पताल लेकर चले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, जहां पर पहुंचने पर डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया,और वही पर पुलिस का कहना है कि कमरे की दीवार पर लड़की ने एक सुसाइड नोट चस्पा किया हुआ था, उसमें लिखा हुआ था कि मैं अपने मर्जी से कदम उठा रही हूं यह कदम मैं इसलिए उठा रही हूं कि मेरे इस कदम उठाने से मेरे दोनों भाई नशा छोड़ देंगे| फिलहाल मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है |
देरी से उठी थी किशोरी और मां ने लगाई थी फटकार
आपको बता दें कि पुलिस की पूछताछ में किशोरी की मां ने बताया कि दोनों भाई नशे की लत के कारण देर रात तक आते थे और घूमते रहते थे | जिसके लिए किशोरी काफी डिप्रेशन में रहती थी, और लगभग रोज रात को वह देर रात को ही सोती थी, उस दिन भी माँ ने बताया कि किशोरी जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो हमने जाकर उसको बहुत डांटा समझाया भी था की तुम टेंशन मत लो समझाने बुझाने के बाद मैं ड्यूटी पर चली गई| लेकिन जब मैं ड्यूटी से वापस आई तो यहां पर यह घटना घट चुकी थी|
और वहीं पर आपको बता दें कि एसीपी इंदिरापुरम Indirapuram news स्वतंत्र कुमार ने कहा कि अभी तक किशोरी की आत्महत्या या फिर हत्या की कोई तहरीर नहीं मिली है फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जो भी विधिक कार्यवाही होगी किया जाएगा |