Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़आसपुर देवसरा ब्लॉक क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात

आसपुर देवसरा ब्लॉक क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात

Breaking News Pratapgarh 

आसपुर देवसरा ब्लॉक क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात

पट्टी।
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती) ने आसपुर देवसरा विकास खंड क्षेत्र को गुरुवार को करोड़ों की सौगात दी। प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री ने ब्लॉक सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पांच आंगनबाड़ी केंद्र, 36 पंचायत भवन, 11 सामुदायिक शौचालय व 49 अन्य सहित कुल 101 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सभी परियोजनाओं का बजट 10 करोड़ 21 लाख 74 हजार रुपये है।

Moti Singh

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिले के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम की ओर अग्रसर है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने 15 लाभार्थियों को नवनिर्मित आवास की चाबी दी, जिसमें कमलेश निवासी धरौली,अमरनाथ निवासी धरौली, सुनीता देवी निवासी धरौली, सनाप्ती देवी पत्नी राम किशोर निवासी रेड़ीगारापुर शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह (पप्पू) एडीओ पंचायत अशोक कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय, देवेंद्र सिंह, कैलाश तिवारी, राजा अर्जुन प्रताप सिंह अवधेश सिंह सुशील सिंह, सुरेश चौरसिया, जियालाल रजक,अंशु सिंह, दिनेश पांडे, पंकज सिंह, सोनू सिंह, भरत तिवारी, जगदंबा, रामप्यारे, राजेश तिवारी, मनोज गुप्ता, राजेश वर्मा,आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर:रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments