Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़दिल तो बच्चा है जी, 35 वर्षीय महिला प्रेमी संग फरार

दिल तो बच्चा है जी, 35 वर्षीय महिला प्रेमी संग फरार

Pratapgarh Breaking News 

दिल तो बच्चा है जी, 35 वर्षीय महिला प्रेमी संग फरार

प्रतापगढ़ : कंधई हनुमानगंज

प्रेमी के संग चार बच्चों की मां हुई फरार बेटी ने दिया थाने में तहरीर
कंधई थाना क्षेत्र के शीतला गंज गांव की रहने वाली शबाना पुत्री अनीश ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी मां को प्रेमी के साथ फरार होने की तहरीर देकर न्याय की गुहार की है

प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र की रहने वाली शबाना का आरोप है कि उसकी मां जिसका चक्कर प्रतापगढ़ जिले के ही कंधई थाना के एक युवक से चल रहा था काफी दिनों से दोनों का मिलना जुलना हो रहा था लेकिन कहते हैं कि दिल लगाया गधी से तो परी क्या चीज है जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों लोक लाज भूल कर एक दूसरे को होने को बेताब होकर घर बार छोड़कर एक होने के लिए निकल पड़े बेटे ने मां के ही खिलाफ थाने में तहरीर दी है कि उसकी मां जिसके खाते में काफी रकम जमा है और घर से रखे हुए सारे गहने जैसे अंगूठी मंगलसूत्र पायल झुमके आदि सारे चीज साथ में लेकर युवक के साथ लगभग 12:00 बजे दिन को फरार हो गई बेटी ने थाने में युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है और पुलिस को भगाने वाले युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

>>जिले में दबंगो के हौसले बुलंद 

प्रतापगढ़ से रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments