Uttar-Pradesh/Pratapgarh-Breaking-news/bijali-bibhag-ki-Laparvahi,tala-bada-Hadasa
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बड़ा हादसा होने से टला
बिजली विभाग की लापरवाही कोई नई चीज नही है आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते है घटना प्रतापगढ़ जिले के थाना कंधई बिज़ली बिभाग की बड़ी लापरवाही से अभी कंधई बाजार में बड़ा हादसा होने से टला।
यह भी पढ़ें >> प्रतापगढ़ जिले में नए अध्यापकों की नियुक्ति
>>> अवैध शराब के साथ तीन धराये
हुवा यूं कि कंधई बाजार में लगे विजली के तार सड़क पर महज़ 10 फिट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं। बड़े वाहनों के आने पर तार आपस मे सब जुड़ जाते हैं।आज भी एक ट्रक ज़्यो ही बाजार में घुसा तारो के मकड़जाल में फंस गया बाजार का दिन होने के कारण बाज़ार में भीड़ भी थी।
तारो से फंसा ट्रक ड्राइवर लेकर भागा
अपने फंसे ट्रक को तारो से निकालने की हड़बड़ाहट में ट्रक खड़े कई वाहनों को छतिग्रस्त करता हुवा तार को तोड़ता हुवा निकल भागा।
बिजली न होने की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से टला।
अगर उस समय बिजली रही होती तो निश्चित रुप से कई बाजारवासी और राहगीर उसकी चपेट में आ जाते संयोग रहा उस समय बिजली नही थी।
रिपोर्टर : रामलाल सरोज की रिपोर्ट