Uattar-pradesh-news/pratapgarh-news/tamanche-ke-sath-yuwak-dharaya
तमंचे के साथ युवक धराया
प्रतापगढ़(पी.एम.ए) थाना कंधई बीती रात लगभग 10:00 बजे स्थान जाफरपुर मोड़ पर एक युवक संदिग्ध खड़ा दिखा पुलिस को देख कर भागने लगा।
कोतवाली के तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह व सब इंस्पेक्टर अनुज यादव साथ में रहे सिपाही प्रशांत कुमार राठी ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।
यह भी पढ़े>>;जमीनी विवाद में युवक को जिन्दा जलाया
>>> पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, चार मरे तीन घायल
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़ा गया युवक, अपना नाम अब्दुल महेबूब उर्फ रुस्तम पुत्र अब्दुल हफीज निवासी ग्राम पिपरी खालसा का रहने वाला बताया ।थाना कंधई द्वारा आर्म एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। विदित हो कि जाफर पुर मोड आए दिन सुर्ख़ियों में रहा है यह बदमाश । लेकिन जब से पुलिस पिकेट बढ़ाया गया है। तब से कंधई चिलबिला रोड पर अपराध थम गया है ।इसके पहले आए दिन जाफर पुर मोड़ पर लूट छिनेती जैसी घटनाएं होती रहती थी।।
रिपोर्ट :रामलाल सरोज