Bihar ke f c i ke godam se babuganj me rat me becha ja raha sarkari ration
बिहार के एफसीआई के गोदाम से बाबूगंज में रात में बेचा जा रहा सरकारी राशन
प्रतापगढ़
दो दिन पहले कुंडा कोतवाल ने 11बजे रात पकड़ा था सरकारी खाद्यान्न ,
बिहार के एफसीआई के गोदाम से बाबूगंज में रात में बेचा जा रहा था सरकारी राशन,
यह भी पढ़े >>जमीनी विवाद में युवक को जिन्दा जलाया
>>> पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
कुंडा कोतवाल डी पी सिह ने बाबूगंज बाजार से गाड़ी को लिया था कब्जे में ,
राशन से लदी हुई गाड़ी को लाए थे कोतवाली ,
पुलिस को देखकर आरोपी हो गए थे फरार ,
दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक खाद्य एवं रसद विभाग ने नहीं दर्ज कराया केस ,
कुंडा कोतवाली में जीडी में दर्ज होने के बावजूद भी खाद्य एवं रसद विभाग ने नहीं दर्ज कराया अब तक केस,
लीपापोती करने में खाद्यान्न विभाग जुटा ,
बड़ा सवाल ,
क्या संपूर्ण प्रकरण को डीएम डॉक्टर रुपेश कुमार लेंगे संज्ञान ,
संज्ञान लेकर के दोषी अधिकारियों को करेंगे दंडित,
कुंडा कोतवाली का मामला ।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट