Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़चाकू की नोक पर पूजा पंडाल से लूटी नगदी

चाकू की नोक पर पूजा पंडाल से लूटी नगदी

pratapgarh-news-chaku-ki-nok-par-pandal-se-chori

चाकू की नोक पर पूजा पंडाल से लूटी नगदी

ब्रेकिंग पट्टी-
खुद को जागरण मंडली का कलाकार बताते हुए एक युवक दुर्गा पूजा पंडाल में रखी दान पेटी का ताला तोड़ने लगा। विरोध करने पर वहां मौजूद युवक को चाकू दिखाकर आरोपित नकदी लूटकर फरार हो गया। पुलिस घटना की जानकारी से इनकार कर रही है।

यह भी पढ़े >> कुएँ में मिला युवक का शव

>>>सांसद के निजी गनर ने सिपाही को पीटा 

पट्टी कस्बे के मेला मैदान में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष रवि मोदनवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक युवक पंडाल में पहुंचा। खुद को जागरण मंडली का कलाकार बताते हुए जागरण कराने की बात कहने लगा।

लोगों ने कोरोना संक्रमण के खतरे पर इससे इनकार किया तो वह इधर-उधर घूमने लगा। कुछ देर बाद वहां मौजूद मोनू सोनी घी लेने चला गया तो पंडाल में घुसकर आरोपित युवक दान पेटी का ताला तोड़ने लगा।

इस बीच लौटकर मौके पर पहुंचे मोनू ने विरोध जताया तो आरोपित ने उसे फल काटने के लिए रखा चाकू हाथ में लेकर दिखाया और दान पेटी में रखी नकदी लूटकर फरार हो गया।

रोहित जायसवाल की रिपोर्ट

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments