bharat ke sath sahaj nahi porv cm mahbooba
भारत के साथ सहज नहीं पूर्व सीएम महबूबा
श्रीनगर पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूब मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने 5 अगस्त 2019 को दिल्ली ने उनसे ओ रिश्ता तोड़ दिया जिसकी वजह से हमने ऐसे गठजोड़ किया था हमने धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक और उदारवादी भारत से हाथ मिलाया था लेकिन आज हम भारत के साथ सहज नहीं महसूस कर रहे हैं
उन्होंने कहा है कि आज के भारत में दलित अल्पसंख्यक और शोषित समाज आज खुद भारत में सुरक्षित नहीं है यह एक राजनीतिक जंग है जोकि डॉक्टर फारुख उमर या सज्जाद लोन अकेले नहीं लड़ सकते और एक साथ होकर भी नहीं लड़ सकते हमें सभी लोगों का साथ चाहिए इसी कड़ी में महबूबा ने यह भी कहा कि आज तक यहां के लोगों का खून बहा और अब हम जैसे लीडरों के खून देने की बारी है
यह भी पढ़े >> पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव को पड़ा दिल का दौरा
>>>चाकू की नोक से पंडाल से लूटी नकदी
फिलहाल हम हिंसा नहीं चाहते लेकिन वह हिंसा चाहते हैं उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी यहां से कानून लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है कि जिस से जम्मू कश्मीर में लोग हिंसा पर उतर आए उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता मुफ्ती साहब के एजेंडे के साथ है इस दौरान पीडीपी नेता अब्दुल रहमान ,बीर गुलाम नबी ,लोन हंजूरा ,सोहेल बुखारी आदि लोग मौजूद रहे।
उन्होंने यह भी बताया है कि आज की जो दशा भारत की है लगता है बहुत जल्द ही इस देश का बंटाधार होने वाला है जिस तरह से आज सियासी जंग चल रही है सियासी जंग में राजनीतिक लोग अपनी रोटियां सेक रहे हैं वह दिन अब दूर नहीं है कि जब इनकी करतूतों से पूरे देश में हिंसा बढ़ जाएगी।