pratapgarh-news/Beaten-to-death-by-thief
चोरी करने गए युवक को पीटकर कर दिया अधमरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा चोर
कहते है भीड़ किसी को नही देखती लेकिन इस तरह से बर्बरता पुर्वक पिटाई ठीक नही
यह भी पढ़े >>वियतनाम में आई भारी तवाह
कानून को ताख पर रखकर पिटाई कर युवक को मौत की दहलीज तक पहुचाने वाले लोगों पर कार्यवाही क्यों नही!
प्रतापगढ़ में चोर की रस्सी से बांधकर पिटाई का मामला।
इसे भी पढ़े >>>चिपसेट चाकू से होगी लड़कियों की रक्षा
रस्सी से बांधकर चोरी के प्रयास में आरोपी युवक को घण्टे भर से अधिक वक्क्त तक पीटा।
अधमरा होने के बावजूद युवक को पीटते रहे दर्जनों लोग।
लाइव वीडियो में कर रहे आरोपी चोर को जिंदा फूंकने की बात।
प्रयागराज के अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा आरोपी चोर।
आधी रात घर मे चोरी के प्रयास में पकड़े जाने पर युवक का हाथ- पैर रस्सी से बांधकर हुई पिटाई।
आरोपी युवक हुआ अधमरा तो पुलिस को दी गयी सूचना।
भीड़ का ऐसा इंसाफ कहाँ तक जायज!
सक्रिय रहे पुलिस तो न हो चोरी की भी वारदात!
मानिकपुर थाना इलाके के स्थानीय टाउन एरिया की घटना।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट